परमट आनन्देश्वर मंदिर के सेवादान की हत्या
मंगलवार की सुबह घर के अगले हिस्से में पडा मिला सेवादार का रक्त रंजित शव
जमीन को लेकर एक व्यक्ति से चल रहा था विवाद, उसने सेवादार को जगह खाली करने की दी थी धमकी
कानपुर नगर, थाना ग्वालटोली क्षेत्र के अंतर्गत पटमट में कानपुर का प्रसिद्ध मंदिर आनन्देश्वर में सेवादार के रूप में काम करने वाले एक व्यक्ति का शव उसके ही घर में मंगलवार की सुबह रक्तरंजित अवस्था में मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। आनन-फानन में पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस केसाथ फोरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किऐ गये। वहीं पुलिस अधिकारियों ने कहा कि पोस्टामर्टम के रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाई की जायेगी।
थाना ग्वालटोली के परमट चौकी क्षेत्र में नगर का प्रसिद्ध मंदिर आनन्देश्वर मंदिर है। यहां सेवादार का काम करने वाले 59 वर्षीय कन्हैया लाल का शव मंगलवार की सुबह उनके ही घर के अगले हिस्से में रक्तरंजित अवस्था में पडा मिला। परिजनों को घटना की जानकारी होते ही घर में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर कई अधिकारी सहित पुलिसबल पहुंच गया। वहीं मृतक कन्हैया लाल के पुत्र संदीप कश्यप ने बताया कि मंदिर की जमीन को लेकर उनके पिता कन्हैया लाल का श्याम नारायण बाजपेई नाम के एक व्यक्ति से विवाद चल रहा था तथा बीते सोमवार को ही श्याम नारायण ने उनके पिता से जगह खाली करनेको कहा था। परिजनों ने श्याम नारायण तथा उनके साथियों पर कन्हैया लाल की हत्या का आरोप लगाते हुए थाना ग्वालटोली में तहरीर दी है। घटना के सम्बन्ध में एडीसी सेंट्रल ने बताया कि परिजनों द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाई की जायेगी और जांच के उपरान्त जल्द ही घटना का खुलासा कर आरोपियों को जेल भेजा जायेगा।
संवाददाता
हरिओम की रिपोर्ट