यातायात व्यवस्थाका जायजा लेने पहुंचे पुलिस कमिश्नर
अतिक्रमण पर बार-बार अभियान चलाकर यातायात व्यवस्था सुचारू व निर्बाध रखने की बात कही
पुलिस अमला भी उतरा सडक पर एडीसीप आरती सिंह, एसीपी सृष्टि सिंह व आनंद प्रकाश तिवारी भी रहे मौजूद
सुझाव लेकर की जायेगी रिपोर्ट तैयार यातायात नियमों का कराया जायेगा पालन
कानपुर नगर, कानपुर की बेपटरी हो रही यातायात को सुचारू रूप से लाने के लिए पुलिस कमिश्नर से कमर कस ली है। जहां उन्होने बैठक कर अधिकारियों को यातायात व्यवस्था ठीक करने के निर्देश दिये थे वहीं सोमवार को पुलिस कमिश्नर स्वयं घंटाघर पहुंचकर यातायात व्यवस्था की बदहाल स्थिति का जायता लिया।
बतादें कि शहर की लचर यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के लिए पुलिस आयुक्त ने चार महिला पुलिस अधिकारियों को कमान सौपी है और इनके सहयोग क लिए अंकिता शर्मा व शिवा सिंह को एडीसीपी यातायात का संयुक्त जिम्मा दिया है। सोमवार को पुलिस कमिश्नर स्वयं घंटाघर पहुंचे और उन्होने यातायात व्यवस्था को देखा साथ ही उन्होने अतिक्रमण व अव्यवस्थित यातायात पर आक्रोश प्रकट किया तथा जल्द ही इसे ठीक कराने तथा जनता को नियमों का पालन कराने को कहा। इसके साथ ही उन्होने कहा कि अतिक्रण और यातयात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए बार-बार अभियान चलाया जायेगा साथ ही खुले में यदि कोई शराब पीता मिलता है तो पीने तथा पिलाने वालों पर कार्यवायी की जायेगी। इसके साथ ही जेसेपी आनंद प्रकाश तिवारी, एडीसीपी आरती सिंह, एसीपी सृष्टि सिंह ने भी मुख्य चौराहो का दौरा किया।
पुलिस के संरक्षण में होता है अतिक्रमण
कानपुर का अति व्यस्त चौराहा घंटाघर जो यातायात नियमों के आभाव तथा अतिक्रण के साथ पुलिस की लचर प्रणाली के कारण अभी तक जाम से जूझ रहा था, शायद अब नए पुलिस कमिश्नर के आने से कुछ बेहतर होने की आशा बंधी है। बताते चलें कि घंटाघर चौराहे पर शराब की दुकाने है जहां शाम को लोग फुटपाथ पर ही शराब पीते है तो वहीं चौराहे पर बने खाने के होटलो की मेजे शाम को दुकान के बाहर लगा दी जाती है, जिससे यातायात बाधित होता है। टैक्सी, ऑटो और ईरिक्शा के साथ ही स्थानीय फल, खाने-पीने के सामान बिक्री करने वाले ठेलो व अन्य अतिक्रमण करने वालों के ऊपर पुलिस का हाथ होने के कारण यहां की व्यवस्था ठीक नही हो पा रही है और हमेशा यहां जाम की स्थिति बनी रहती है।