अनियंत्रि कार टकराई डिवाइडर से, लगी आग
कानपुर के थाना शिवराजपुर के टोल प्लाजा के पास हुई दुर्घटना
टोल कर्मचारियों द्वारा आग पर पाया गया काबू
कानपुर नगर, तेज रफ्तार हमेशा मार्ग दुर्घटना का कारण बनती है, बावजूद इसके वाहन चालक हादसों से सीख नही लेते। मार्ग दुर्घटना में तेज गति से आति कारण अनियतत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई, जिसेस कार में आग लग गयी। मामला टोलप्लाजा के पास का था, सो टोलप्लाजा के कर्मचारी मौके पर पहुंच गये और बडी मशक्कत के बाद कार में लगी आग को बुझा पाये। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी।
थाना शिवराजपुर ़क्षेत्र के टोल प्लाजा के पास सोमवार को एक तेज गति से आती कार अनियंत्रित होकर डिवाईडर से जा टकराई, जिससे कार में आग लग गयी। बताया जाता है कि टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने बडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सूचना पर पहुंची पुलिस और टोलप्लाजा के कर्मचारियों के सहयोग से कार में सवार लोगों को बाहर निकाला गया। कार की सभी सवारियां जख्मी हो गयी थी, जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस द्वारा बताया गया कि हादसे का कारण कोहरा माना जा रहा है, घायलो को इलाज के लिए भेजकर कार सडक के किनारे लगवाई गयी है।
संवाददाता
हरिओम की रिपोर्ट