ब्रेकिंग करोना न्यूज
*दिनांक-07-01-2024, दिन: रविवार*
✒️ *कोविड के मामलों में गिरावट, बीते 24 घंटे में कोविड के 756 नए मामले हुए दर्ज; 5 संक्रमितों की मौत*
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा कि देश में पिछले 24 घंटों में 756 नए कोविड-19 मामले सामने आए और पांच मौतें हुईं। बीते शनिवार को तमिलनाडु और गुजरात से दो-दो मौतें हुईं जबकि शुक्रवार को 12 मौतें हुईं जिसमें केरल से पांच कर्नाटक से चार महाराष्ट्र से दो और उत्तर प्रदेश से एक व्यक्ति की मौत हुई है।शनिवार को, तमिलनाडु और गुजरात से दो-दो मौतें हुईं, जबकि शुक्रवार को 12 मौतें हुईं, जिसमें केरल से पांच, कर्नाटक से चार, महाराष्ट्र से दो और उत्तर प्रदेश से एक व्यक्ति की मौत हुई है। इस बीच, सक्रिय मामलों की कुल संख्या शनिवार के 4,187 से गिरकर 4,049 हो गई है। अब तक, जनवरी 2020 में शुरुआती प्रकोप के बाद से भारत में कोरोनावायरस मामलों की कुल संख्या 4,50,18,134 तक पहुंच गई है, जबकि कुल मृत्यु का आंकड़ा 5,33,392 हो गया हो
✒️ *कुर्सियों पर बैठे लोगों के पास खुद चलकर आए सीएम योगी, शिकायत सुनते ही अधिकारियों से बोले-करें सख्त कार्रवाई*
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि किसी की जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले कमजोरों को उजाड़ने वाले किसी भी दशा में न छोड़े जाएं। उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि सरकार किसी के भी साथ अन्याय नहीं होने देने और हर व्यक्ति के जीवन में खुशहाली लाने को संकल्पित है।सीएम योगी ने ये निर्देश रविवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन के दौरान दिए। मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सभागार में कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों तक मुख्यमंत्री खुद गए और एक-एक कर उनकी समस्याओं को सुना,मुख्यमंत्री ने इस दौरान करीब 200 लोगों से मुलाकात की। सबको आश्वस्त किया कि किसी को भी चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, सबकी समस्या का समाधान हर हाल में किया जाएगा।जनता दर्शन में कई महिलाएं जमीन से जुड़े विवादों में प्रार्थना पत्र लेकर पहुंची थीं। कुछ की समस्या घरेलू जमीन विवाद की थी तो कुछ की शिकायत थी कि दबंग उनकी जमीनों पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। कुछ ने मारपीट के मामले में प्रभावी कार्रवाई की गुहार लगाई। जमीन कब्जा की शिकायतों पर सीएम ने कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जमीन कब्जाने में पेशेवर प्रवृत्ति वालों को भू माफिया के रूप में चिह्नित कर सख्ती की जाए। किसी भी गरीब की जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई करें जो नजीर बने।उन्होंने कहा कि जमीनी विवादों का समाधान तत्परतापूर्वक इस तरह होना चाहिए जिससे पीड़ित व्यक्ति संतुष्ट दिखे। उन्होंने पुलिस से संबंधित अन्य मामलों में भी प्राथमिकी दर्ज कर त्वरित कार्रवाई का न
✒️ *बसपा पर कसा तंज तो अखिलेश यादव को मिला जवाब, मायावती ने कहा- अपने गिरेबान में भी झांक कर देखो*
बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर पलटवार किया है। मायावती ने कहा कि अखिलेश यादव को कुछ भी बयान देने से पहले सोच-विचार कर लेना चाहिए। उन्होंने अखिलेश पर भाजपा से मिले होने का आरोप लगाया। मायावती अखिलेश यादव के बयान ‘जिम्मेदारी’ वाले से नाराज दिखीं। उन्होंने अखिलेश को अपना गिरेबान झांकने की सलाह दी है।मायावती ने एक्स पर लिखा, ‘अपनी व अपनी सरकार की ख़ासकर दलित-विरोधी रही आदतों, नीतियों एवं कार्यशैली आदि से मजबूर सपा प्रमुख द्वारा बीएसपी पर अनर्गल तंज़ कसने से पहले उन्हें अपने गिरेबान में भी झांँककर जरूर देख लेना चाहिए कि उनका दामन भाजपा को बढ़ाने व उनसे मेलजोल के मामले में कितना दाग़दार है।’उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा, ‘साथ ही, तत्कालीन सपा प्रमुख द्वारा भाजपा को संसदीय चुनाव जीतने से पहले व उपरान्त आर्शीवाद दिए जाने को कौन भुला सकता है। और फिर भाजपा सरकार बनने पर उनके नेतृत्व से सपा नेतृत्व का मिलना-जुलना जनता कैसे भूला सकती है। ऐसे में सपा साम्प्रदायिक ताकतों से लडे़ तो यह उचित होगा।’
✒️ *बढ़ गई लक्षद्वीप में पर्यटन की मांग, तीन दिन में 7000 लोगों ने कराई देशभर से बुकिंग*
ड़ान भरने की तैयारी में “लक्षद्वीप पर्यटन। लेकिन सरकार को भी पर्यटन आसान करने के लिए कई उपाय करने होंगे। अभी कोच्चि के सिवा लक्षद्वीप पहुंचने की कोई सीधी फ्लाइट नहीं है । दिल्ली जैसे शहरों से सीधी फ्लाइट की मांग हुई ।देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लक्षद्वीप का दौरा क्या किया कि इस केंद्र शासित राज्य में पर्यटन को नए पंख लग गए। ऑल इंडिया टूर एंड ट्रेवल ऑपरेटर एसोसिएशन( एआईटीटीओए) के मुताबिक बीते तीन दिनों में उनके पास लक्षद्वीप को लेकर जितनी बुकिंग को लेकर कॉल आई हैं उतनी आज तक कभी नहीं पहुंची। अनुमान के मुताबिक अगले तीन महीने के भीतर बीते तीन दिनों में ही बहुत से लोग लक्षद्वीप जाने की बुकिंग करा चुके हैं। लक्षद्वीप का पर्यटन और स्पोर्ट्स विभाग भी अपने राज्य में आने वाले पर्यटकों के लिहाज से तैयारियों में जुट गया है। हालांकि लक्षद्वीप अभी भी हवाई मार्ग से सिर्फ केरल से ही जुड़ा है। इसलिए यहां पर पर्यटकों की उपस्थिति उतनी ज्यादा नहीं हो पा रही है। एआईटीटीओए ने मांग भी की है कि प्रधानमंत्री की विजिट के बाद अब देश के प्रमुख राज्यों से लक्षद्वीप सीधे तौर पर जुड़ेगा और वहां का पर्यटन बढ़ेगा।
✒️ *सात सुरक्षा एजेंसियों के लगे कैंप, तलाशी में जुटीं 15 टीमें, प्राण प्रतिष्ठा के दिन होंगे 30,000 जवान*
महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा की सुरक्षा उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल की छठवीं वाहिनी को सौंपी गई है। ये जवान आतंकी खतरों से निपटने की क्षमता रखते हैं। यहां तीन इंस्पेक्टर, 55 उप निरीक्षक, 22 मुख्य आरक्षी और 194 आरक्षी लगाए गए हैं।22 जनवरी को लेकर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं। स्टेट एजेंसियों के अलावा केंद्र की एजेंसियों ने भी जिले में कैंप किया है। 15 टीमें विभिन्न इलाकों में छानबीन करके इनपुट तलाश रही हैं। वहीं, श्रीराम मंदिर की सुरक्षा का जिम्मा कमांडो के हवाले किया गया है। रामनगरी में लगभग 30,000 जवान तैनात किए जा रहे हैं।प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जिले में आईबी, एलआईयू, एटीएस, एसटीएफ, मिलिट्री इंटेलिजेंस समेत सात सुरक्षा एजेंसियों ने प्रधानमंत्री के आगमन से पूर्व ही कैंप किया है। खुफिया जानकारी जुटा रही टीमों में एक डिप्टी एसपी, एक निरीक्षक व छह-छह सिपाही लगे हैं। इन्हें मोबाइल ट्रैकिंग सिस्टम समेत तमाम आधुनिक उपकरणों से लैस किया गया है। अयोध्या में होने वाली तमाम संभावित गतिविधियों पर उनकी नजर है। फिदाइन हमले रोकने के लिए मंदिर के आसपास क्रैश रेटेड बोलार्ड लगाए जा रहे हैं। सीसीटीवी कैमरों से आसपास के इलाकों की निगरानी होगी।
✒️ *पैसे की तंगी से किसी का इलाज न रुके*
जनता दर्शन में गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए आर्थिक मदद की गुहार लेकर पहुंचे लोगों को मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि पैसे की तंगी से किसी का भी इलाज नहीं रुकने दिया जाएगा,उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिया कि संबंधित मरीज के इलाज संबंधी इस्टीमेट की प्रक्रिया को पूर्ण कर इसे जल्द से जल्द शासन को उपलब्ध कराया जाए। इस्टीमेट मिलते ही इलाज के लिए धन अवमुक्त हो जाएगा।
✒️ *महिला को इलाज के बाद सरकारी अस्पताल से नहीं मिला घर छोड़ने के लिए एंबुलेंस , घंटो ठंड में कराहती रही महिला*
अलीगढ़ में सरकारी अस्पतालों का बुरा हाल है . भीषण ठंड में महिला को इलाज के बाद घर ले जाने के लिए एंबुलेंस का घंटो इंतजार करना पड़ा। महिला का इलाज होने के बाद वह सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 तक एंबुलेंस का इंतजार करती रही. पीड़िता ने मोहनलाल गौतम सरकारी अस्पताल में एंबुलेंस स्टाफ से गुहार भी लगाई. लेकिन कड़ी ठंड में महिला अस्पताल के बाहर जमीन पर ठंड में आहे भरती रही.वही गांव हरनौर से पत्नी का इलाज करने पहुंचे धर्मपाल ने बताया कि महिला अस्पताल में इलाज के लिए पत्नी को लाए थे . यहां इलाज के बाद पत्नी को घर ले जना था लेकिन एंबुलेंस नहीं मिली, घंटों इंतजार करते रहे। अस्पताल से डॉक्टर ने डिस्चार्ज कर दिया। वहीं मरीज को घर तक छोड़ने के लिए धर्मपाल की पत्नी को एंबुलेंस नसीब नहीं हुई। अस्पताल स्टाफ से भी एंबुलेंस के जरिए घर छुड़वाने के लिए कहा, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं हुआ।
✒️ *नए एसएसपी संजीव सुमन ने देर रात संभाला चार्ज, अफसरों से की मुलाकात*
मुजफ्फरनगर से स्थानांतरित होकर आए वर्ष 2014 बैच के आईपीएस संजीव सुमन 6 जनवरी देर रात यहां पहुंचे। वे यहां कैंप कार्यालय पहुंचे। उन्होंने एसपी सिटी, एसपी ग्रामीण व एसपी यातायात के अलावा शहर के तीनों सीओ के साथ बैठक कर जानकारी ली। इसके बाद वे आईजी से मिलने चले गए। मुजफ्फरनगर से स्थानांतरित होकर आए नए एसएसपी संजीव सुमन ने 6 जनवरी देर रात अलीगढ़ आकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का कार्यभार संभाल लिया। आने के बाद उन्होंने आईजी व अन्य अधिकारियों से मुलाकात की और जिले की बारीकी जानकारी ली। इधर, निवर्तमान एसएसपी कलानिधि नैथानी का झांसी डीआईजी पद पर तबादला होने पर वे दोपहर में रवाना हो गए। नए एसएसपी ने अपराध नियंत्रण व बेहतर पुलिसिंग का संदेश भी दिया है।
✒️ *जिलाधिकारी द्वारा सभी विभागों को दिए मंदिरों के सफाई एवं सुरक्षा के आदेश*
अलीगढ़ के जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह द्वारासभी नगर निगम तथा नगर पालिका के अधिकारी सहित तमाम तहसील कार्यालयतक आदेश जारी किया गया है कि 22 जनवरी को अयोध्या में होने जा रही प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्तर प्रदेश सेलेकर सभी जिलों में जी मंदिर पर आयोजन होने वाले हैं उन मंदिरों की सफाई व्यवस्था एवं दुरुस्त किया जा रहा है !साथीसाथ 22 जनवरी को इन मंदिरों पर कीर्तन तथा भजनों का आयोजन किया जाएगाजिसे लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के भी पूर्ण इंतजाम कर रखे हैं!तथा सभी विभागों कोआदेश जारी कर दिया गया है कि 22 जनवरी को सभी मंदिरों पर चौक चौकन व्यवस्था की जाए ।
✒️ *लोकदल की किसान सम्मान यात्रा 10 जनवरी को*
लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह की अगुवाई में 10 जनवरी 2024 को अलीगढ़ में किसान सम्मान यात्रा निकाली जायेगी। इस आशय की जानकारी देते हुये लोकदल राष्ट्रिय अध्यक्ष के प्रतिनिधी संदीप तोमर ने बताया कि पूर्व कृषि एवं सिचाई मंत्री तथा सूबे में नेता बिरोधी दल रहे चौधरी राजेन्द्र सिंह जी की 97 वीं जयंती के दिन लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह के नेतृत्व में 10 जनवरी को खैर से अलीगढ़ स्थित सम्राट लाज तक किसान सम्मान यात्रा निकाली जायेगी। जिसमे लोकदल महासचिव विजेंद्र सिंह व हरियाणा प्रदेष अध्यक्ष प्रदीप हुड्डा भी शामिल रहेंगे।प्रदेश में बढ़ती राजनीतिक सरगर्मी के बीच अब एकबार फिर किसान केंद्र बिंदु में आने वाले हैं। जिसमें वर्तमान केंद्र और राज्य सरकार के रिपोर्ट कार्ड को किसानों के बीच रखा जाएगा। जिसमें एमएसपी सहित किसानों की तमाम समस्याओं पर खुले मंच से किसानो से साझा किया जायेगा। लोकदल के राष्ट्रीय,प्रांतीय,मंडलीय और जनपदीय सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी सैकड़ो ट्रेक्टर और वाहनों के साथ शामिल हों।
टाइम्स एंड स्पेस न्यूज ब्यूरो