किसानों को मोदी जी का तोहफा कुबूल हो
सरकार को यूरिया के रेट बढ़ाने थे। लेकिन चुनाव के चलते शायद बढ़ा नहीं पा रहे थे। किसी होशियार व्यक्ति ने सरकार को होशियारी बताई और सरकार को वह पसंद आ गया।
सरकार ने सल्फर कोटेड यूरिया लांच की। लेकिन बोरी 45 के बजाय 40 किलो की कर दी। लेकिन रेट वही 45 किलो वाला 266 रुपए रखा।
जनता भी खुश, सरकार भी खुश।
खूब वोट दिए थे ना किसानों ने भाजपा को,
अब तो खुश हो ना किसान भाइयों ?।
अब 2024 में वोट दे देना फिर 40 किलो से घटाकर 25 किलो का तोहफा मिलेगा तुम्हे।
सरकारी आदेश कमेंट बॉक्स में है।
5 किलो गल्ला की अपार सफलता के बाद किसानों को 5 किलो का तोहफा!!
दिल्ली:यूरिया का वजन एक बार फिर घटा अब 40 kg की आएगी पैकिंग अब नीम कोटेड यूरिया 45kg की जगह सल्फर कोटेड यूरिया 40kg के बैग मे आएगी कीमत पुरानी यानि 266.50 (GST सहित) ही रखी गई है उर्वरक निर्माता कम्पनियों को इस बाबत पत्र जारी
यूरिया पहले 45 kg मिलता था अब उसी भाव मे 40 kg
यूरिया के कट्टे में 5 किलों यूरिया कम हो गया लेकिन क़ीमत एक पैसा कम नहीं हुई।
किसानों की आय को दुगना करने का वादा किया था लेकिन यहाँ तो किसानों को कर्जे में धकेला जा रहा हैं।
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट