छावनी में कराया जायेगा टूटी सीवर लाइन, मेनहोल की मरम्मत, हैडंपम्प, सबमर्सिबल पंप व सडक निर्माण का कार्य
कानपुर नगर, छावनी परिषद के वार्डो की सीवर लाइन टूट चुकी है और मेनहोलो से गंदा पानी बहकर सडकों पर आ रहा है इसके साथ ही सडक व्यवस्था भी खराब होती जा रही है। इन व्यवस्थाओं को ठीक करोन के लिए बजट स्वीकृत किया जा चुका है और आने वाले महीने में कार्ययोजना के अनुसार कार्य शुरू करा दिया जायेगा।
छावनी परिषद बोड में नामित सदस्य व पार्षद लखन ओमर द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि छावनी परिषद के वार्डो में टूटी सडक, टूटी सीवर लाइन और टूटे पडे मेनहोलो के साथ हैंडपंप व सबमर्सिबल पंप की मरम्मत आदि का कार्य जल्द ही शुरू कराया जायेगा, जिसके लिए 2 करोड एक लाख 55 हजार रूपये खर्च होगे। उन्होने बताया कि अधिकारियों द्वारा क्षेत्रों को चिन्हत करने का काम कर लिया गया है और सीवर लाइन शिफ्टिंग कराने तथा मेनहोल की मरम्मत का कार्य कराने के लिए 64 लाख 20हजार रूपये का बजट भी स्वीकृत कियाजा चुका है। वार्ड एकसे सात तकमें क्षतिग्रस्त सीवर लाइन बदलने के साथ ही रेलबाजार रामलीला मैदान से जोनल पंपिंग स्टेशन तक टूटी सडका आदि का मरम्मत कार्य जल्द ही शुरू हो जायेगा वहीं टेंडर के लिए नोटिस भी निकाली जा चुकी है।
संवाददाता
हरिओम की रिपोर्ट