2 फरवरो प्रयोगात्मक परीक्षाये कराई जायेगी
कानपुर नगर, अगले माह 2 फरवरी से माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से वर्ष 2024 की इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाओं को कराया जायेगा। इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा में जिले से जहां 10वीं कक्षा के 51,060 विधार्थी है तो वहीं 12वीं कक्षा के 45,770 विधार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। 2 फरवरी से इंटरमीडिएट की शुरू होने वाली परीक्षा इस बार सीसी कैमरे की निगरानी में होगी इसके लिए पहले ही प्रधानाचार्यो को निर्देशित किया जा चुका है।
इस बार इंटरमीडिएट परीक्षा 2 जनवरी से 9 फरवरी तक होगी। इन प्रयोगात्मक परीक्षाओं की शुचिता बनी रहे इसके लिए कंद्रो पर सीसी कैमरो की निगरानी में प्रयोगात्मक परीक्षाओं को सम्पन्न कराने के लिए निर्देशा जारी कर दिए गये और पहले ही प्रधानाचार्यो को भी इस सम्मबन्ध में निर्देशित किया जा चुका है। इस बार यूपी बोर्ड परीक्षाओं में हाईस्कूल तथा इण्टरमीडिए के कुछ 96 हजार 830 विधार्थी शामिल होगे, जिसमें हाईस्कूल के 51,060 तथा इंटरमीडिएट के 45,770 विधार्थी है। इस बार भी प्रोजेक्ट कार्य के आधार पर हाईस्कूल की प्रयोगात्मक परीक्षाएं कराई जायेगी। बताया ाता है कि इंर की खेल एवं शारीरिक शिक्षा तथा हाईस्कूल की प्रयोगात्मक परीक्षा के साथ नैतिक खेल व शारीरिक शिक्षा के प्राप्तकारों को स्कूलों के प्रधानाचार्य परिषद की वेबसाइट पर आनलाइन अपलोड किए जायेगे। बोर्ड परीक्षाओं को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए सभी केंद्रो पर तैयारी की जा रही है।
जनवरी में होगी प्री बोर्ड परीक्षायें
बतातें चले कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट बार्ड परीक्षाओं की तारीख तो घोषित कर दी लेकिन जिले के राजकीय और माध्यमिक स्कूलों में दसवीं और बाहरवीं के बोर्ड परीक्षार्थियों का कोर्स पूरा नही हो पाया था और कोर्स पूरा कराने के लिए माध्यमिक स्कूलों के प्रधानाचार्यो ने विषय शिक्षको को विशेष कक्षाओं द्वारा कोर्स समय से पूरा कराने के निर्देश दिए थे। आने वाली बोर्ड परीक्षाआंे के पहले बोर्ड परीक्षार्थियों की तैयारियों को परखने के लिए प्री बोर्ड परीक्षा करायी जायेगी जो 13 जनवरी से 22 जनवरी तक होगी और इसके माध्यम में छात्र मुख्य परीक्षाओं के लिए कितना तैयार है, परखा जायेगा। परीक्षार्थियों की प्रयोगात्मक परीक्षाये दो चरणों में सम्पन्न कराई जायेगी।
संवाददाता
हरिओम की रिपोर्ट