वाटर सप्लाई बंद होने से गहराया जल संकट
रावतपुर से कम्पनीबाग जाने वाले रास्ते पर हुआ लीकेज
घटिया पाइप के कारण कई बार फट चुकी पानी की पाइप लाइन
कानपुर नगर, विभागीय कार्यप्रणाली यदि सही काम करती है तो उसके दूरगामी परिणाम मिलते है। पूर्व सरकार में कानपुर की सडकों पर पाइप लाइन बिछाने का काम किया गया था, लेकिन दोयम दर्जे का काम समय समय पर जहां विभाग के लोगों के लिए सिर का दर्द बन जाता है तो वहीं आम जनता को इन भ्रष्टाचार का खामयाजा भुगतना पडता है। बुधवार को गंगा बैराज से पानी की सप्लाई का प्रभाव 50 मोहल्लो पर पडा और लगभग 5 लाखकी आबादी गुरूवार को जल संकट से जूझती दिखाई दी।
बतादें कि कानपुर मंे कई बार पाईप लाइनो के फटने की खबरे आती रहती है और उसकी मरम्मत के लिए पानी की सप्तलाई को बंद करना पडता है। एक बार फिर से गंगा बैराज से पानी की सप्लाई को बुधवार को रोकना इसलिए पडा था कि रावतपुर से कम्पनीबाग जाने वाले मार्ग पर पेयजल लाइन मे लीकेज हो गया था, जिसके कारण सडक भी धंस गयी थी। चूंकि यह रावतपुर स्टेशन पहुंचने का मुख्य मार्ग है जो गंगा बैराज, नवाबगंज, रानीघाट, आर्य नगर, ग्वालटोली, खलासी लाईन जैसे अन्य क्षेत्रों के साथ वीआईपी रोड एवं पार्वती बांग्ला रोड को रावतपुर स्टेशन से जोडता है। सडक धंसने से यहां राहगीरों को तो परेशानी का सामना करना ही पडा साथ ही पाइप की मरम्मत के लिए बुधवार को गंगा बैराज से पानी की सप्लाई बंद कर दी गयी, जिसका प्रभाव लगभग 50 मोहल्लो के 5 लाख से अधिक लोगों पर पडा। वहीं मरम्मत कार्य को लेकर बताया गया कि सडक और पाइप को ठीक करने का काम तेजी से साथ किया जा रहा है आशा है कि शुक्रवारकी शाम तक पानी की सप्लाई शुरू हो सकेगी। बतादें की गंगा बैराज से 5 करोड लीटर पानी की सप्लाई रोक दी गयी है।
संवाददाता
हरिओम की रिपोर्ट