ट्रेनों के साथ ही कोहरे का बसों की चाल पर भी असर
प्लेटफार्मो तथा बस बडडो पर यात्रियों ने किया घंटो का इंतजार
कई ट्रेने समय से 21 घंटे तक चल रही लेट वहीं बसों की भी हो रही लेट-लतीफी
कानपुर नगर, भीषण ठण्ड और कोरने के कारण जहां ट्रेने अपने समय से काफी लेट चल रही है तो वहीं इसका असर बसो पर भी पड रहा है और बसे भी लेट-लतीफी का शिकार हो रही है। ऐसे में यात्रियों को प्लेटफार्मो में और बस स्टॉप पर घंटो का इंतजार करना पड रहा है। स्टेशन पर यात्री बिछा-ओढकर ट्रेन का जहां इतजार करते दिखाई दिऐ तो वहीं कई यात्रियों द्वारा अपने टिकट कैंसिल करा लिए गए।
कोहरे और ठण्ड के बीच यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड रहाहै। जहां ट्रेने अपने समय से 15 से 21 घंटे लेट चल रही है तो बसों की चाल पर भी प्रभाव पडा है और बसे भी अपने समय से 4 से 6 घंटे देरी से पहुंच रही है। कानपुर सेंटल पर कई ट्रेने काफी लेट है, जिसमें 02564 बरौनी नई दिल्ली स्पेशल अपने समय से 21 घंटे लेट चल रही है तो वहीं 20817 भुवनेश्वर नई दिल्ली तेजस राजधानी अपने समय से 17 घंटे, 12552 राप्ती सागर 12 घंटे, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस पौने नौ घंटे व 15066 पनवेल गोरखपुर एक्सप्रेस अपने समय से 14 घटें तक लेट चली रही है। इसी प्रकार अन्य गाडिया भी लेट चल रही है। बसों में भी यही हाल में रात्र को सफर करने वाली बसे बहुत ही देर से बस स्टॉप पहुंच रही है। सुबह पहुंचने वाली बसे 10से 11 बजे तक बस स्टाफ पहुंच रही है ऐसे में यात्रियों को असुविधा तो हो ही रही है साथ ही लंबा इंतजार भी करना पड रहा है। उन यात्रियों को ज्यादा तकलीफ उठानी पड रही है जो बुजुर्ग है या फिर जिन महिलाओं के साथ बच्चे है।
संवाददाता
हरिओम की रिपोर्ट