वृद्धा आश्रम में वृद्धजनों को वितरित किए गए कम्बल
कानपुर नगर, दामोदर नगर स्थित वृद्धा आश्रम में शिव शक्ति फाउंडेशन द्वारा वृद्धजनों को नए वर्ष के उपलक्ष्य में कम्बल वितरण किए गऐ।
कम्बल वितरण कार्यक्रम के दौरान शिव शक्ति फाउडेंशन के राजेश श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि नए वर्ष के उपलक्ष्य और भीषण सर्दी को देखते हुए संस्था द्वारा वृद्धजनों को कम्बल का वितरण किया गया है और हमारी संस्था का उददेश्य समाज के जरूरतमंद लोगों को सहायता प्रदान करना है। इसी कडी में आज कम्बल वितरण किया गया है। कम्बल पाने वाले वृद्धजनो ने संस्था के सदस्यों को भरपूर आर्शीवाद दिया। कार्यक्र में खुशबू सिंह, राजेश श्रीवास्तव, अनीता श्रीवास्तव, सिद्धार्थ श्रीवास्तव, माही दीक्षित, अभिनव त्रिपाठी, सुहानी पाण्डेय आदि उपस्थि रहीं।
संवाददाता
हरिओम की रिपोर्ट




