कानपुर नगर..
कानपुर विकास प्राधिकरण की सीमा में नहीं रुक रहे जिला पंचायत के नक्शे पर हो रहे अवैध निर्माण..*
जिम्मेदार लोगों की मिलीभगत से सदर तहसील के भौती ग्राम पंचायत में सड़क किनारें करोड़ो की सरकारी भूमि पर भी हो रहे धड़ल्ले से कब्जे व निर्माण कार्य।
सचेंडी क्षेत्र के भौती गंभीरपुर व पनकी क्षेत्र के पनका बहादुर नगर में प्लाटिंग कर जिला पंचायत के नक्शे पर हो रहे अवैध निर्माण कानपुर विकास प्राधिकरण नहीं लगा पा रहा है लगाम*
सचेंडी क्षेत्र में कई महीनो में ऐसे ही सिर्फ एक फैक्ट्री समेत दो निर्माण किए गए सील वही क्षेत्र में 200 से ज्यादा निर्माण हो गए या हो रहे हैं जबकि हाईवे किनारे मानक विहीन हो रहे निर्माण कार्य
बिल्डरों व प्लाटिंग करने वालों ने गौशाला सोसायटी व सरकारी जमीन को भी नहीं छोड़ा चकरोड व ग्राम समाज की जमीन को को अपनी जमीन में मिलाकर कब्जा कर रहे हैं निर्माण व बिक्री..*
पूर्व में जिम्मेदारों और लेखपालों की मिलीभगत से दबंग रसूखदार भू माफियाओं को करवाए गए सरकारी भूमि पर धड़ल्ले अवैध कब्जे व निर्माण..
सरकारी भूमि पर लगातार रसूखदार दबंग लोगों द्वारा किए जा रहे कब्जे व निर्माण पर क्षेत्रीय लेखपाल नहीं लगा पा रहे रोक वहीं कई सरकारी जमीनों को फर्जी तरीके से कराया अपने नाम।
वही तालाब, चारागाह, जलाने की लकड़ी, ऊसर, नवीनपरती, सरकारी रास्ते की भूमि आदि सरकारी जमीनों पर किया जा रहा कब्जा व निर्माण
*कानपुर विकास प्राधिकरण के जोन पांच के भौती का मामला
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट