सोना लककर भागने वाले आरोपी प्रीतम मंडल को पुलिस ने कोलकाता से किया गिरफ्तार
Û कोतवाली पुलिस प्रीतम व उसके साथी को ट्राजिट रिमांड पर कानपुर लाने की कर रही तैयारी
कानपुर नगर, सर्राफा व्यापारी के यहां कारीगरी का काम करने वाला एक व्यक्ति जो व्यापारी सहित अन्य कारीगरों का लगभग 452 ग्राम सोना लेकर फरार हो गया था और पुलिस उसकी तेजी के साथ तलाश कर रही थी, उसे 14 दिन बाद पश्चिम बंगाल से कानपुर कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफतार कर लिया गया। मुख्य आरोपी के साथ उसके दो अन्य साथी भी गिरफ्तार किया गया है। वहीं पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर आरोपी तथा उसके दोनो साथियों को कानपुर लाने की तैयारी कर रही है।
15 दिसम्बर को कोतवाली थानाक्षेत्र से धोबी मोहाल के तिकल पार्क निवासी सफर्रा व्यापारी के यहां कारीगिरी करने वाला प्रीतम उनका तथा अन्य कारीगों का 452 ग्राम सोना लेकर फरार हो गया था। इस सम्बन्ध में सोना व्यापारी तपस ने बताया था कि कारीगर प्रीतम के साथ आत अन्य कारीगर उनके यहां काम करते थे। आरोपी प्रीतम उनके यहां ही रहता था। 15 दिसम्बर की सुबह उन्होने पाया कि प्रीतम घर से गायब था साथ ही जानकारी करने पर पता चला कि प्रीतम उनका तथा कारीगरों की मेजों की दरार में रखा सोना लेकर गायब हो चुका था। वहीं उसका मोबाइल भी बंद हो चुक था। इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी थी। उसकी तलाश में पुलिस टीम कोलकाता गयी थी। जहां पुलिस को सफलता मिली और कारीगर प्रीतम अपने दो साथियों को साथ गिरफ्तार कर लिया गया। इसके सम्बन्ध में एसीपी कोतवाली अर्चना सिंह ने बताया कि प्रीतम और उसके दो साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कोलकाता गई टीम वहां पर तीनों अपराधियों को कोर्ट में पेश करेगी और जल्द ही ट्रांजिट रिमांड पर तीनो चोरों को कानपुर लाया जायेगा।
संवाददाता
हरिओम की रिपोर्ट