ज्ञान-विज्ञान प्रदर्शनी में विधार्थियों ने किया अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन
कानपुर नगर, कानपुर इण्टरमीडिएट एजूकेशन सेंटर, सतबरी रोड, कानपुर में सम्पन्न हुई विज्ञान, वाणिज्य व कला प्रदर्शनी में विधार्थियों द्वारा ने अपने माडलों को प्रस्तुत करके अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रदर्शनी में कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
प्रदर्शनी में बच्चों ने विभिन्न नवीनतम मॉडल प्रस्तुत किया और अतिथियों को उनके बारे में विस्तृत जानकारी दी। मुख्य आकर्षण का केंद्र कक्षा 12 के विधार्थियों द्वारा बनाया गया भ्रूण परिर्वधन मॉडल रहा इसके अलावा रेन वाटर हार्वेस्टिंग, स्मार्ट सिटी, सोलर एक्लिप्स, ऑटोमैटिक स्ट्रीट लाइट, नाइफ पेंटिंग तथा वाणिज्य वर्ग द्वारा एटीएम मॉडल आदि को खूब सरहा गया। भारती गुप्ता, कृति श्रीवास्तव, प्रियांशु वर्मा, अनुश्री, कीर्ति शंखवार, देवांशी सिंह, आयूषी बाजपाई आदि छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रदर्शनी का शुभारम्भ मुख्य अतिथि बृजेश मिश्रा द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर बीके मिश्र, नवेन्दु बाजपाई, प्रधानाचार्या नीलम गुप्ता ने मां सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया। धन्यवाद ज्ञापन शिवांक त्रिवेदी ने प्रस्तुत किया।
संवाददाता
हरिओम की रिपोर्ट