*शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*==================================23/01/2026*
*1* पीएम मोदी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को उनकी जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि वे निडर नेतृत्व और अटूट देशभक्ति की मिसाल थे। बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी इस मौके पर नेताजी सुभाषचंद्र बोस को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सीएम ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार से अपील की कि नेताजी से जुड़े सभी दस्तावेजों को सार्वजनिक किया जाना चाहिए।
*2* एक्स पर साझा कई पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा , ‘नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर, जिसे पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाता है, हम उनके अदम्य साहस, संकल्प और राष्ट्र के प्रति अद्वितीय योगदान को याद करते हैं। वे निडर नेतृत्व और अटूट देशभक्ति की मिसाल थे। उनके आदर्श एक मजबूत भारत बनाने के लिए पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे
*3* पीएम बोले- केरल में भाजपा सरकार की नींव पड़ गई, जैसे 1987 में अहमदाबाद के बाद गुजरात जीता, वैसे ही तिरुवनंतपुरम से केरल जीतेंगे
*4* पीएम मोदी बोले- LDF और UDF ने केरल को भ्रष्टाचार के दुष्चक्र में धकेला, आदर्श शहर बनेगा तिरुवनंतपुरम
*5* दुनिया की सबसे बड़ी वैकल्पिक परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी ब्लैकस्टोन ने भारत को लेकर बड़ा बयान दिया है। कंपनी के चेयरमैन और सीईओ स्टीफन ए श्वार्जमैन ने कहा कि भारत अब उभरता हुआ बाजार नहीं रहा, बल्कि वह पहले ही एक मजबूत अर्थव्यवस्था के रूप में उभर चुका है
*6* कर्तव्य पथ पर दिखेगा DRDO का यह ‘घातक’ हथियार, चीन-पाक के उड़ जाएंगे होश, पूरी तरह है स्वदेशी
*7* शशि थरूर केरल कांग्रेस की बैठक में शामिल नहीं होंगे, दावा- राहुल गांधी से नाराज; 19 जनवरी को राहुल ने कोच्चि में नाम नहीं लिया
*8* प्रयागराज में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के साथ हुए व्यवहार पर कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। अपने सामने धर्म संकट बताते हुए कहा कि दोनों अपने ही हैं। एक तरफ भगवान रूपी शंकराचार्य हैं। उन पर किसी तरह की टिप्पणी करना उचित नहीं है।
*9* प्रयागराज में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद से जुड़े विवाद पर भी बाबा रामदेव ने प्रतिक्रिया दी। कहा कि तीर्थ स्थलों पर किसी भी शंकराचार्य या साधु को विवाद नहीं करना चाहिए। आपसी विवाद से सनातन का अपयश होता है। हमें आपस में नहीं लड़ना चाहिए, बल्कि सनातन की रक्षा के लिए एकजुट होना चाहिए।
*10* श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर केस के मुख्य याचिकाकर्ता दिनेश फलाहारी महाराज ने अपने खून से मुख्यमंत्री योगी जी को पत्र लिख कर कहा है कि शंकराचार्य जी हिंदुओं के भगवान हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इनके पैर छूते हैं। आप दोनों सनातनी संतों के जुबानी युद्ध में का फायदा दूसरे राजनैतिक दल उठा रहे हैं। माघ मेला में दिख रहे वीडियो से स्पष्ट हो चुका है कि साधु-संतों का अधिकारियों के द्वारा अपमान हुआ है।
*11* एमपी- भोजशाला में 10 साल बाद नमाज-पूजा साथ-साथ, शाम तक हवन-पूजन चलेगा, सुरक्षा के बीच नमाज भी हुई; भीड़ बढ़ी तो लोगों को रोका
*12* 2025 के मुकाबले 11 दिन पहले खुलेंगे बद्रीनाथ के कपाट, टिहरी के राजा ने किया शुभ मुहूर्त का ऐलान; गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट खुलने की तिथि भी घोषित
*13* रिपोर्ट-ट्रम्प ने राष्ट्रपति पद का इस्तेमाल कर फैमिली बिजनेस बढ़ाया, एक साल में संपत्ति ₹12,800 करोड़ बढ़ी, भारत में 8 प्रोजेक्ट चल रहे
*14* यूक्रेन, रूस और अमेरिका के बीच आज त्रिपक्षीय बातचीत होगी, पहली बार एक साथ बैठक करेंगे; ट्रम्प बोले- समझौता नहीं किया तो पुतिन और जेलेंस्की मूर्ख
*15* सोना ₹4300 बढ़कर ₹1.55 लाख के ऑल टाइम हाई पर, 23 दिन में ₹22 हजार महंगा हुआ; चांदी आज ₹19,249 बढ़कर 3.19 लाख/किलो हुई
*16* रुपया डॉलर के मुकाबले 92 के करीब पहुंचा, विदेशी निवेशक भारतीय बाजार से लगातार पैसा निकाल रहे; इससे रुपया कमजोर हो रहा
*17* सेंसेक्स में 770 अंक की गिरावट, 81,540 पर कारोबार कर रहा, निफ्टी भी 250 अंक लुढ़का; बैंकिंग और एनर्जी शेयर्स में बिकवाली
*18* दूसरे टी-20 में अक्षर पटेल का खेलना मुश्किल, आज कुलदीप यादव को मिल सकता है मौका, रायपुर में पहली बार खेलेगा न्यूजीलैंड
*19* राजस्थान-UP में बारिश, शिमला-मनाली में सीजन की पहली बर्फबारी, श्रीनगर एयरपोर्ट पर 4 इंच बर्फ, सभी फ्लाइट्स कैंसिल; वैष्णो देवी यात्रा रुकी
*================================*




