*कानपुर
*कानपुर कमिश्नरेट के पश्चमी जोन के सचेंडी थाना अंतर्गत!!*
*!!सचेंडी थाना क्षेत्र में हाईवे पर भीषण ट्रक भिड़ंत, लंबा जाम..!!*
*कानपुर कमिश्नरेट के सचेंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत दिल्ली वाली लेन (हाइवे) पर एक ट्रक द्वारा अचानक कट मारने से पीछे से आ रहा ट्रक उससे जा भिड़ा।..!!*
*हादसा इतना जबरदस्त था कि ट्रक के परखच्चे उड़ गए और मौके पर लंबा जाम लग गया।*
* हादसा पूरी तरह लापरवाही का नतीजा बताया जा रहा है।*
* राहत की बात यह है कि कोई जनहानि नहीं हुई।*
*सूचना पर सचेंडी थाना पुलिस एवं NHAI टीम मौके पर पहुंची, क्षतिग्रस्त वाहन को हटाने का प्रयास जारी..!!*
*सवाल बरकरार..?*
*❗ हाईवे पर भारी वाहनों की बेलगाम रफ्तार पर लगाम कब?*
*❗ कट मारने जैसी लापरवाही पर सख़्त कार्रवाई क्यों नहीं?*
डिस्ट्रिक हेड।
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




