कानपुर
*!!••भूमाफिया गजेंद्र सिंह नेगी के गेस्ट हाउस पर बिजली विभाग का बड़ा छापा••!!*
कानपुर कमिश्नरेट केशवपुरम स्थित नेगी गेस्ट हाउस में सालों से बिजली चोरी का खेल चलने की पुष्टि के बाद केस्को टीम ने छापेमारी ,छापा पड़ते ही टीम ने मौके पर जांच-पड़ताल शुरू की।*
केस्को द्वारा कई बार नोटिस जारी किए जाने के बावजूद नेगी ब्रदर्स ने बिजली बिल जमा नहीं किया गया था।बकाया से बचने के लिए पड़ोस के प्लॉट में मीटर लगाकर अवैध रूप से बिजली उपयोग किया जा रहा था।*
करीब 11 लाख रुपये का बकाया के चलते बिजली काटी गई,जल्द भुगतान नहीं होने पर कुर्की की कार्रवाई तय.!*
बीते दिनों नेगी फ़र्म के मालिक भूमाफिया गजेंद्र सिंह नेगी को पहले सीएम के आदेश पर महराजगंज जेल भेजा जा चुका है।
डिस्ट्रिक हेड।
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




