*महाविद्यालय में मनाया गया विकसित भारत युवा कार्यक्रम* आज दिनांक 20.12.2025 दिन शनिवार को डी.एस.एन. कॉलेज सभागार उन्नाव में
भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय द्वारा विकसित भारत युवा कांटेक्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया है कार्यक्रम का शुभारंभकालेज प्रांगण के विभूतियां क्रमशः मा. विशंभर दयाल त्रिपाठी मा. चंद्रशेखर आजाद मा. जागेंद्र स्वरूप मा. सुभाष चंद्र बोस की मूर्तियों पर माल्यार्पण कर हुआ इसके पश्चात मां वीणावादिनी सरस्वती जी का पूजन एवं दीप प्रज्जवल कर किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय बम्बालाल दिवाकर जी विधायक सफीपुर उन्नाव माननीय पंकज गुप्ता विधायक सदर के प्रतिनिधि प्रखर गुप्ता एवं माननीय अनुराग अवस्थी जिला अध्यक्ष भाजपा रहे मुक्त वक्त राणा आशुतोष सिंह रहे विशिष्ट अतिथि माननीय आनंद अवस्थी वरिष्ठ भाजपा नेता श्री वेणु रंजन भदोरिया शिक्षक नेता सुधाकर सिंह क्षेत्रीय निदेशालय एन एस एस लखनऊ अविरांत कुमार पांडे प्राचार्य आई टी आई रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा सभा को संबोधित करते हुए युवाओं को उत्तम शिक्षा प्राप्त करने का संकल्प डी एस एन महाविद्यालय द्वारा विगत कई वर्षों से किया जा रहा है उसे आने वाले समय पर हमारे महाविद्यालय द्वारा छात्रों को विकसित भारत 2047 बनाने के लिए जुम्मा उठाया जा रहा है जिसमें एनएसएस के अनेक छात्रों ने पूरी कर्तव्य निष्ठा के साथ भारत को विकसित देश बनाने के लिए संकल्प लिया है बताते चले विगत वर्षों में महाविद्यालय एनएसएस की समन्वयक डॉ. रचना त्रिवेदी द्वारा छात्रों के जागरूकता फैलाई गई है कार्यक्रम के अंत में आए हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए हैं एवं छात्रों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए हैं कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. सुदर्शन सिंह डॉ आकांक्षा श्रीवास्तव डॉ. बी एन गुप्ता ने किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ. पवन श्रीवास्तव डॉ. सुनील वर्मा डॉ ममता चतुर्वेदी डॉ. सतीश सिंह डॉ. हेमेंद्र सिंह डॉ. विनय कुमार डॉ. गीता श्रीवास्तव डॉ. रेनू गुप्ता डॉ सुनीता डॉ. विनय तिवारी डॉ रंजना त्रिपाठी डॉ उत्कर्ष सक्सैना डॉ. रामानुज श्री वैभव यादव डॉ आलोक तिवारी डॉ हरिशंकर डॉ जुगेश डॉ अरविंद मिश्रा श्री अनुराग तिवारी डॉ. पंकज सिंह डॉ. विपिन सिंह डॉ. रोहित मिश्रा डॉ. रंजीत सिंह डॉ. अजय गुप्ता डॉ. अमित अवस्थी डॉ. राकेश चौरसिया डॉ. मन्नालाल डॉ सरोज डॉ. अनुपम मिश्रा डॉ अनुज निर्मल डॉ मनीष त्रिपाठी डॉ. सत्यम पांडे श्री आदित्य सिंह श्री अनुराग सिंह श्री साक्षी श्री राम कुमार श्री संदीप श्रीवास्तव श्री रोहित श्रीवास्तव श्री राघवेंद्र सिंह मौजूद रहे मुख्य भूमिका में श्री आशीष शुक्ला श्री संजय मिश्रा मौजूद रहे
(डॉ. राजेश कुमार श्रीवास्तव) प्राचार्य




