*शाम 7:30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- एफआई टावर के ध्वस्तीकरण पर हाईकोर्ट की रोक,एफआई टावर के फ्लैट्स के ध्वस्तीकरण पर रोक,कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के निर्देश पर सुनवाई हुई,हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में सुनवाई के बाद स्टे लगा,छुट्टी के दिन हाईकोर्ट की बेंच में स्पेशल अपील,हाईकोर्ट ने सुनवाई में एलडीए को फटकार लगाई,एलडीए चेयरमैन,लखनऊ कमिश्नर को आदेश दिया,एफआई टावर का ध्वस्तीकरण तत्काल रोके-कोर्ट,जस्टिस राजन राय,जस्टिस जसप्रीत की बेंच का आदेश.
➡वाराणसी- सहकारिता मंत्री जे.पी.एस राठौर पहुंचे वाराणसी,राम लला के प्राण प्रतिष्ठा में आमंत्रण पर बयान,अखिलेश यादव को आमंत्रण भेजने को लेकर बयान,‘ये लोग भगवान श्रीराम के अस्तित्व को ही नकार रहे थे’,पहले भगवान राम के अस्तित्व को मानें- मंत्री,अपने विचारों को बदले फिर आएं – मंत्री,सपा के ब्राह्मण सम्मेलन को लेकर बोले जेपीएस राठौर,अखिलेश यादव रोज-रोज अपना एजेंडा बदलते हैं- मंत्री,ब्राह्मण चट्टान की तरह बीजेपी के साथ खड़े हैं- मंत्री,मल्लिकार्जुन खड़के को लेकर नीतीश कुमार के बयान पर बोले,‘एमपी, राजस्थान के चुनाव में सभी गठबंधन छिन्न-भिन्न हो गए’,परिणाम आने के बाद फिर से गठबंधन बना लिए- मंत्री,‘इंडिया गठबंधन स्वार्थ का गठबंधन है, ये टिकने वाला नहीं’.
➡अयोध्या- अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां जोरों पर,सड़क के दोनों ओर बनाये गए पत्थर के सूर्य स्तंभ,लता मंगेशकर चौक के पास बनाए जा रहे हैं सूर्य स्तंभ,हाइवे से आने वाले श्रद्धालु इसी रास्ते से मंदिर जाएंगे,प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हो रहा अयोध्या का कायाकल्प,अयोध्या में हजारों करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट चल रहे हैं ,इस रास्ते से प्रवेश करेंगे प्राण प्रतिष्ठा में आने वाले श्रद्धालु,आस पास की सड़कों का चौड़ीकरण किया जा रहा है,मंदिर के अंदर जाने के समय लॉकर बनाए जा रहे ,श्रद्धालुओं के बैग रखने के लिए काउंटर बनाए जा रहे,मंदिर के दोनों तरफ की दीवारों पर तस्वीरें बनाई जा रहीं,दीवारों पर प्रभु श्रीराम की तस्वीरों को बनाया जा रहा है,प्रभु श्रीराम की तस्वीरें लगे हुए चित्रों को रखा गया है ,कॉरिडोर के रास्ते में तस्वीरें लगे हुए चित्रों को रखा गया,हजारों की संख्या में सौंदर्यीकरण में लगे हुए कारीगर.
➡अयोध्या- 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अयोध्या दौरा,श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट का पीएम करेंगे उद्घाटन,उद्घाटन के बाद विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे ,पीएम अयोध्यावासियों को हजारों करोड़ की देंगे सौगात,रैली को लेकर भव्य विशाल पंडाल तैयार किया गया ,हजारों लोगों के बैठने के लिए कुर्सियां लगाई जाएंगी,256 शक्ति केंद्र से एक-एक बस में समर्थक पहुंचेंगे,महानगर के 60 केंद्रों से छोटे 4 वाहनों से लोग पहुंचेंगे ,जिले से करीब 1 लाख लोगों को रैली में लाने का लक्ष्य.
➡अयोध्या- डिप्टी सीएम केशव मौर्य लता मंगेशकर चौक पहुंचे,घाट पर झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया,लता मंगेशकर चौक से स्वच्छता अभियान की शुरूआत,22 जनवरी तक स्वच्छता अभियान चलता रहेगा-केशव,भव्य राम मंदिर पर बोले डिप्टी सीएम केशव मौर्य,जो सोचा नहीं था वैसा हुआ- केशव प्रसाद मौर्य,’राम के काम को जो रोकेगा हनुमानजी की गदा पड़ेगी’.
➡अम्बेडकरनगर- जेई की लापरवाही से 2 मजदूर बुरी तरह झुलसे,5 दिन पहले की घटना, जेई और विभाग नहीं ले रहा सुध,मशीन का बर्नल तेज करने से आग की चपेट में आए,जेई शाहनवाज पर बर्नल तेज करने का है आरोप,सड़क निर्माण के दौरान जेई की लापरवाही से हादसा,हादसे के बाद जेई मजदूरों को छोड़कर मौके से गायब,1 मजदूर के दोनों हाथ और मुंह बुरी तरह से झुलसा,दूसरे मजदूर का मुंह झुलसने से आंख में हुई दिक्कत,कटेहरी विधानसभा क्षेत्र में हो रहा था सड़क का निर्माण.
➡बांदा- भाकियू द्वारा किया गया कार्यशाला का आयोजन,कार्यशाला में भाकियू के प्रवक्ता राकेश टिकैत पहुंचे,बुंदेलखंड के किसानों ने किया टिकैत का स्वागत,किसानों से एकजुट होकर कार्य करने की अपील,देश में किसान गरीब होता जा रहा- टिकैत,MSP लागू के लिए आंदोलन की तैयारी,इलेक्शन कमीशन पर लगाया गंभीर आरोप,इलेक्शन कमीशन अपना काम नहीं कर रहा- टिकैत.
➡हाथरस- घने कोहरे के चलते हुआ भीषण सड़क हादसा,आधा दर्जन वाहन आपस में टकराए,खड़े डंपर से रोडवेज बस के टकराने के बाद हादसा,हादसे में आधा दर्जन से अधिक लोग हुए घायल,ट्रक की स्टेयरिंग में फंसा चालक, रेस्क्यू कर बाहर निकाला,सभी घायलों को सिकंदराराऊ के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया,सिकंदराराऊ क्षेत्र के गांव मुगलगढ़ी के पास हुआ हादसा.
➡सोनभद्र- कोयला लदे ट्रक की दूसरे ट्रक से टक्कर,सड़क पर पलटा ट्रक, बिखरा कोयला,टक्कर के बाद दोनों ट्रकों में लगी भीषण आग,सड़क पर दोनों तरफ लगा वाहनों का जाम,फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुटी,थाना अनपरा और पिपरी पुलिस मौके पर मौजूद,बैरपान इलाके में वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर हुई घटना.
➡बरेली- मुस्लिम समुदाय की लड़की ने करवाया धर्मांतरण,प्रेम-प्रसंग के चलते युवक ने किया अपना धर्मांतरण,युवक ने वीडियो वायरल कर कहा मैं मुसलमान बन गया,परिजन पहुंचे थाने, पत्नी का रो-रो कर हुआ बुरा हाल,मां थाने में हुई बेहोश, पुलिस मामले की जांच में जुटी,सुभाष नगर थाना क्षेत्र के मढ़ीनाथ का मामला.
➡हापुड़- खून से लथपथ मिला अज्ञात महिला का शव,नहर किनारे झाड़ियों में मिला शव,मृतक महिला के सिर को बुरी तरह कुचला है,हत्या कर शव को झाड़ियों में नहर किनारे फेंका गया,हापुड एसपी सहित पुलिस मौके पर पहुंचे,पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लिया,थाना सिंभावली क्षेत्र खुडलिया नहर का मामला.
➡गाजियाबाद- गाजियाबाद में बेखौफ लुटेरों के हौंसले बुलंद,पुलिस की वर्दी में लूट की घटना को दिया अंजाम,फूल कारोबारी से 2 लुटेरों ने वारदात को दिया अंजाम,गाड़ी में जबरदस्ती घुसकर ब्लैकमेल कर घंटों घुमाया,खोड़ा के पास कार रुकवाकर रुपए लिए,फरार हुए,सुबह 6.30 बजे इंदिरापुरम खोड़ा के पास का मामला.
➡रायबरेली- ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटा,साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में पलटा,ट्रैक्टर में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल,घायलों को परिजनों की मदद से पहुंचाया गया सीएचसी,हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल किया गया रेफर,ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर मोड़ की घटना.
➡देवरिया- सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का बड़ा बयान,विपक्षी गठबंधन में जनता को लूटने वाले लोग हैं-राजभर,विपक्षियों ने ठाना है मोदी जी को PM बनाना है-राजभर,मुझे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण आया है-राजभर,’पूजा के लिए निमंत्रण की आवश्यकता नहीं होनी चाहिए’.
➡पीलीभीत- घूसखोर दरोगा को रिश्वत लेते एंटी करप्शन ने धर दबोचा,376 डी के मुकदमे में पीड़ित से दरोगा ने मांगी थी रिश्वत,20 हजार रुपए लेते दरोगा को एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा,पीलीभीत के अमरिया थाने में तैनात है दरोगा महेंद्र सिंह,एंटी करप्शन टीम दरोगा को लेकर सुनगढ़ी थाने पहुंची.
➡वाराणसी – 8 लाख के गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, चेकिंग के दौरान लंका पुलिस ने किया गिरफ्तार, बिहार के कैमूर जनपद के रहने वाले हैं तस्कर, बनारस रेलवे स्टेशन जाते समय तस्कर हुए गिरफ्तार, 40 किलो 50 ग्राम गांजा हुआ बरामद, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों को भेजा जेल, लंका थाना क्षेत्र स्थित टोल प्लाजा से हुए गिरफ्तार.
➡रायबरेली- मवेशी बांधने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, मारपीट के मामले में वृद्धा को आई गम्भीर चोट, दिव्यांग बेटे के सामने वृद्ध मां को दबंगों ने पीटा, पड़ोसी युवक ने वृद्धा के साथ की मारपीट, शहर कोतवाली क्षेत्र के दाउदपुर की घटना.
➡हरिद्वार- धर्मनगरी में दिव्य आध्यात्मिक महोत्सव का दूसरा दिन,स्पीकर ओम बिरला,रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने की शिरकत,मंदिर,मस्जिद,गुरुद्वारे में पूजा करना अध्यात्म नहीं-राजनाथ,’संत ही राजा को अधिकार देते थे कि प्रजा हित में कार्य करें’,राजनीतिक,सांस्कृतिक ऑडिटर का काम संत करते थे-राजनाथ.
➡दिल्ली- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव,नवनिर्मित पुश-पुल रैक का रेल मंत्री ने किया निरीक्षण,अमृत भारत एक्सप्रेस की शुरुआत की जाएगी- अश्विनी,’जनता की जरूरत को ध्यान में रखकर तैयार किया गया’,वंदे भारत की जगह अमृत भारत एक्सप्रेस का विकल्प-अश्विनी,अमृत भारत 22 से 24 बगियां वाली ट्रेन होगी- अश्विनी,’एसी कोच के बजाय सभी कोच स्लीपर और जनरल होंगे’,’बाकी सुविधा कहीं भी वंदे भारत से कम नहीं होगी-अश्विनी,’पीएम 30 दिसंबर को अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे’,’दरभंगा के मिथिला से अयोध्या होते हुए नई दिल्ली आएगी’.
- राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट