*उन्नाव महिला एवं बाल सुरक्षा को लेकर पुलिस लाइन में गोष्ठी*
एएसपी दक्षिणी ने सतर्कता, संवेदनशीलता और प्रोफेशनल रवैया अपनाने के दिए निर्देश
*अस्तित्व कुशवाहा संवाददाता*
उन्नाव। रिजर्व पुलिस लाइन स्थित सभागार में शनिवार को महिला एवं बाल कल्याण संगठन की गोष्ठी अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) प्रेमचंद की अध्यक्षता में आयोजित की गई। कार्यक्रम में जनपद के सभी थानों से आए अधिकारियों एवं कर्माचारियों ने प्रतिभाग किया।
गोष्ठी में महिला सुरक्षा, बाल संरक्षण, सामाजिक संवेदनशीलता, अपराध रोकथाम तथा पुलिस-जनसहयोग जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।
एएसपी दक्षिणी प्रेमचंद ने उपस्थित कार्मिकों को निर्देशित किया कि वे ड्यूटी के दौरान पूरी सतर्कता, संवेदनशीलता और पेशेवर दृष्टिकोण अपनाते हुए कार्य करें।
उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों का व्यवहार महिलाओं, बच्चों और आम नागरिकों के प्रति सम्मानजनक व सहयोगात्मक होना चाहिए। उन्होंने अपराध रोकथाम के लिए समुदाय के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करने पर भी जोर दिया।
कार्यक्रम के अंत में एएसपी दक्षिणी ने सभी कार्मिकों को क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने और जरूरतमंदों की सहायता करने के लिए तत्पर रहने के निर्देश दिए।




