*🌸🌾शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*==================================12/12/2025*
*1* राहुल ने कहा- सरकार प्रदूषण रोकने का प्लान बनाए, रिजिजू बोले- हम संसद में चर्चा को तैयार; अनुराग ठाकुर बोले- तमिलनाडु सरकार सनातन धर्म विरोधी
*2* तमिलनाडु के मदुरै जिले में तिरुपरमकुंद्रम पहाड़ी पर स्थित अरुलमिगु सुब्रमण्य स्वामी मंदिर में कार्तिगई दीपम त्योहार को लेकर उठा बवाल अब बढ़ता जा रहा है। भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को संसद में इस मुद्दे पर तमिलनाडु सरकार को घेरा।
*3* सांसद ठाकुर ने कहा, ‘भारत का एक राज्य सनातन धर्म-विरोध का चेहरा बन गया है। इस राज्य के मंत्रियों ने सनातन धर्म के खिलाफ बयान दिए हैं।’ अनुराग ठाकुर ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तो तमिलनाडु के मंदिरों में इसके प्रसारण पर रोक लगा दी गई थी।
*4* भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गुरुवार से मणिपुर के दो दिवसीय दौरा पर हैं। राष्ट्रपित मुर्म अपने दूसरे दिन के दौरे में नुपी लाल स्मारक परिसर में श्रद्धांजलि अर्पित की। यह राष्ट्रपति मुर्मू का पहला दौरा है, जब से वे भारत की राष्ट्रपति बनी हैं। उनका दौरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सितंबर 2025 में मणिपुर दौरे के तीन महीने बाद हो रहा है।
*5* पूर्व गृहमंत्री शिवराज पाटिल का 90 की उम्र में निधन, इंदिरा-राजीव के भरोसेमंद थे; मुंबई हमले की नैतिक जिम्मेदारी लेकर इस्तीफा दिया था
*6* नगरपालिका से शुरुआत… इंदिरा से राजीव और मनमोहन सरकार में शिवराज पाटिल की बोलती रही तूती
*7* केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को बीमा क्षेत्र में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश को 100 प्रतिशत तक बढ़ाने वाले विधेयक को मंजूरी दे दी। सूत्रों के हवाले से यह जानकारी सामने आई है। इससे जुड़ा विधेयक संसद के चल रहे शीतकालीन सत्र में पेश किया जा सकता है, जो 19 दिसंबर को समाप्त होने वाला है।
*8* इंडिगो पर एक्शन, 4 फ्लाइट ऑपरेशन इंस्पेक्टर सस्पेंड, DGCA की एयरलाइन CEO से दूसरे दिन पूछताछ; बेंगलुरु एयरपोर्ट से आज 54 फ्लाइट कैंसिल
*9* गोवा अग्निकांड- क्लब मालिकों को भारत लाया जा रहा, बैंकॉक में भारतीय एजेंसियों के हवाले किए जाएंगे, पूरी प्रॉसेस में 4 दिन लगेंगे
*10* राहुल की सांसदों के साथ बैठक में नहीं पहुंचे थरूर, कोलकाता में दोस्त की शादी में गए; लगातार तीसरी बार कांग्रेस मीटिंग अटेंड नहीं की
*11* राजस्थान के हनुमानगढ़ में चौथे दिन भी इंटरनेट बंद, एथेनॉल फैक्ट्री के विरोध में बवाल के बाद 17 को महापंचायत, किसान नेता राकेश टिकैत आएंगे
*12* 2026 में 192 कंपनियां IPO से ₹2.5 लाख करोड़ जुटाएंगी, इस साल 1.77 लाख करोड़ पहुंचा; नए साल में NSE, जियो, फोनपे जैसी कंपनियों की लिस्टिंग
*13* सेंसेक्स 449 अंक चढ़कर 85,267 पर बंद, निफ्टी भी 148 अंक चढ़ा; मेटल, रियल्टी और बैंकिंग शेयरों में तेजी
*14* सोना 7 हफ्ते के हाई पर, चांदी 2 लाख के पार; रुपया 90.56 के नए निचले स्तर पर फिसला
*15* राजस्थान के 9 शहरों में पारा 10°C से नीचे पहुंचा, इंदौर में तापमान 4.5°C, 10 साल का रिकॉर्ड टूटा; उत्तराखंड में नदी-नाले, झरने जमे
*16* वैभव सूर्यवंशी ने एक वनडे में 14 सिक्स लगाए, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा; भारत ने यूथ वनडे में सबसे बड़ा स्कोर बनाया
*17* व्हाइट हाउस ने ट्रम्प की बीमारी की अफवाह खारिज की, कहा- हैंडशेक करने से निशान बने; ट्रम्प बोले- मेरे जैसा मेहनती राष्ट्रपति कोई नहीं
*================================*




