*राज्य जल शक्ति विभाग मंत्री रामकेश निषाद जी ने स्वदेशी मेले का फीता काट कर किया शुभारंभ*

*रिपोर्ट दीपक धुरिया ब्यूरो हमीरपुर*
दिनांकः 09 सितम्बर 2025
हमीरपुरः यूपी इंटरनेशनल शो-2025 की भॉति जनपद के चौरा देवी प्रांगण, हमीरपुर में 09 अक्टूबर संे 18 अक्टूबर 2025 तक स्वदेशी मेला का आयोजन किया जा रहा है, जिसका शुभारम्भ आज मा0 राज्य मंत्री जलशक्ति विभाग उत्तर प्रदेश/प्रभारी मंत्री श्री रामकेश निषाद द्वारा जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में फीता काटकर किया गया। इस मेले का मुख्य उद्देश्य जनपद के हस्तशिल्पियों, कारीगरों एवं उद्यमियों द्वारा स्थानीय स्तर पर उत्पादित किए जा रहे उत्पादों को विपणन एवं दीपावली महापर्व के अवसर पर आम जनमानस को स्वदेशी वस्तुओं की खरीदारी का अवसर उपलब्ध कराना है।
स्वदेशी मेले में उद्यान विभाग, खादी ग्रामोउद्योग, माटीकला बोर्ड, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग, रेशम विभाग, ग्रामीण अजीविका मिशन, सीएम युवा, ओडीओपी, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, पीएमईजीपी, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना आदि के लाभार्थियों, वित्तपोषित इकाईयों, स्वयं सहायता समूहों व अन्य उत्पादकों द्वारा स्टाल लगाए गए है। मेले को उल्लासपूर्ण एवं रोचक बनाए जाने हेतु स्थानीय स्तर पर संस्कृति विभाग एवं युवा कल्याण विभाग के समन्वय एवं सहयोग से सामाजिक तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है। मेले में विभिन्न स्टॉलो पर उपलब्ध स्थानीय उत्पादों का अवलोकन करते हुए मा0 मंत्री जी ने कहा कि किसी भी अर्थव्यवस्था को गति देने में वहॉ के मौलिक उद्योगो व उत्पादो की अग्रणी भूमिका होती है। पिछले आठ वर्षो के दौरान उत्तर प्रदेश की औद्योगिक विकास यात्रा इसी रोडमैप पर आधारित है। यह आयोजन निर्यात की सम्भावनाओ को नयी उड़ान और नयी पहचान देने का मेगा शो है। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश वन ट्रिलियन डालर इकोनामी बनाने के लक्ष्य की ओर ठोस कदमों के साथ तेजी से अग्रसर है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में एमएसएमई और निर्यात क्षेत्र का विशेष योगदान है। इस अवसर पर मा0 मंत्री जी द्वारा सफेद कबूतर एवं तिरंगा गुब्बारे हवा में छोड़कर शान्ति, स्वतंत्रता एवं स्वदेशी अपनाने का संदेश दिया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी घनश्याम मीना, पुलिस अधीक्षक डॉ दीक्षा शर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विजय शंकर तिवारी, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील पाठक, मा0 सांसद प्रतिनिधि अशोक तिवारी, उपायुक्त उद्योग रवि वर्मा सहित अधिकारी, कर्मचारी, उद्यमी व अन्य लोग उपस्थित रहे।
………………………………..




