सीएम के सख्त आदेशों के बावजूद उन्नाव की नवीन मंडी में अतिक्रमण बरकरार
उन्नाव से बड़ी खबर — मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देशों के बावजूद जिला प्रशासन नवीन मंडी से अतिक्रमण हटाने में नाकाम साबित हो रहा है। किसानों के लिए बनी मंडी आज भी कब्जाधारियों के हवाले है उन्नाव के इब्राहीम बाग स्थित नवीन मंडी परिसर में सालों से ठेकेदारों और स्थानीय दबंगों का कब्जा बना हुआ है। जहां किसानों को अपनी उपज बेचने और बोरी रखने की जगह मिलनी चाहिए, वहां गोदाम, ढाबे और अस्थायी दुकानें चल रही हैं जून महीने में सिटी मजिस्ट्रेट राजीव राज और मंडी समिति सचिव सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने निरीक्षण कर 24 घंटे में कब्जा खाली करने का अल्टीमेटम दिया था, लेकिन तीन महीने बीत जाने के बाद भी हालात जस के तस हैं कब्जाधारियों की वजह से छोटे व्यापारी और दूर-दराज से आए किसान मंडी में प्रवेश तक नहीं कर पा रहे हैं। मजबूरन उन्हें सड़कों पर बैठकर अपनी फसल बेचनी पड़ रही है, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है ग्रामीणों और किसानों का आरोप है कि यह सब अधिकारियों की मिलीभगत से हो रहा है। हर महीने वसूली के नाम पर मोटी रकम ली जाती है और प्रशासन आंखें मूंदे बैठा है प्रशासन अब कह रहा है कि अवैध कब्जाधारियों की सूची तैयार की जा रही है और त्योहारों के बाद कार्रवाई होगी। लेकिन सवाल यह है कि “त्योहारों के बाद” का इंतज़ार आखिर कब तक चलेगा
किसानों ने मांग की है कि मुख्यमंत्री के आदेशों की अनदेखी करने वाले जिम्मेदार अफसरों पर कड़ी कार्रवाई हो और नवीन मंडी को जल्द से जल्द अतिक्रमण मुक्त कराया जाए।




