जालौन से बड़ी खबर!
प्रेमिका से मिलने पहुँचा प्रेमी पकड़ा गया — पर किस्मत ने लिखा था कुछ और, सुबह हुई शादी!
ब्यूरो चीफ जालौन — शैलेन्द्र सिंह तोमर
आटा (जालौन) — थाना क्षेत्र के परासन गाँव के सुनेहटा में देर रात एक प्रेम कहानी ने फिल्मी मोड़ ले लिया।
हमीरपुर जिले के बारहरा गाँव निवासी युवक अपनी प्रेमिका से चोरी-छिपे मिलने पहुँचा था, लेकिन लड़की के परिवारवालों ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।
रातभर हंगामा चलता रहा, और सुबह दोनों परिवारों की मौजूदगी में फैसला हुआ — अब तो शादी ही होगी!
गाँव के शिव मंदिर में सजे मंडप में मंत्रोच्चार के बीच प्रेमी युगल ने सात फेरे लेकर एक-दूसरे को जीवनसाथी के रूप में स्वीकार किया।
परिजनों ने हँसी-खुशी बेटी की विदाई की, और पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस के मुताबिक दोनों बालिग हैं और मामला आपसी सहमति से निपट गया है।
अब यह प्रेम कहानी पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।
गाँव के लोग कह रहे हैं — “जो होना था वही हुआ, आखिर प्यार जीत गया!”




