कालपी में एसबीआई बैंक में गिरे रुपए — मैनेजर के पास सुरक्षित, प्रमाण के साथ ले सकते हैं अपने पैसे
ब्यूरो जालौन — शैलेन्द्र सिंह तोमर
कालपी (जालौन)। स्टेशन के पास स्थित भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) शाखा में शनिवार को एक व्यक्ति के रुपए बैंक परिसर में गिर गए। यह स्पष्ट नहीं हो सका कि वह व्यक्ति रुपए जमा करने आया था या निकालने।
सूचना मिलते ही बैंक कर्मचारियों ने गिरे हुए रुपए सुरक्षित कर लिए और फिलहाल उन्हें शाखा प्रबंधक के पास रखा गया है।
बैंक प्रबंधन का बयान:
शाखा प्रबंधक ने बताया कि “जिस व्यक्ति के रुपए गिरे हैं, वह आवश्यक प्रमाणों के साथ बैंक में आकर अपने रुपए प्राप्त कर सकता है।”
स्थानीय नागरिकों और बैंक कर्मियों ने भी अपील की है कि इस सूचना को अधिक से अधिक साझा किया जाए ताकि मेहनत की कमाई खोने वाले व्यक्ति तक यह खबर पहुंच सके और उसे अपने रुपए वापस मिल जाएं।




