बिजली चोरी का विरोध बना मुसीबत — दबंगों ने घर में घुसकर दंपति को पीटा, वीडियो वायरल!
ब्यूरो चीफ़ जालौन – शैलेन्द्र सिंह तोमर
कोंच। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला भगत सिंह नगर में शनिवार को एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहाँ बिजली चोरी का विरोध करना एक दंपति को भारी पड़ गया।
पीड़िता समीम बेगम पत्नी समसुल्ला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि जब वह अपने घर में थीं, तभी पड़ोस के नौशाद, सलमान, फिरोज पुत्रगण कय्यूम व सलमा पत्नी नौशाद अचानक घर में घुस आए और लात-घूंसों व लाठी-डंडों से जमकर मारपीट की। इस हमले में समीम बेगम व उनकी बेटी मुस्कान घायल हो गईं।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दबंगों को खुलेआम मारपीट करते हुए देखा जा सकता है। पीड़िता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
इस संबंध में कोतवाल अजीत कुमार सिंह ने बताया कि प्रकरण की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।




