पुरानी रंजिश को लेकर युवक के खिलाफ रची जा रही साजिश, एसपी से लगाई न्याय की गुहार
ब्यूरो चीफ, जालौन: शैलेन्द्र सिंह तोमर
जालौन – फर्जी आधार और जमीनी फर्जीवाड़े के आरोप में घिरे युवक धर्मेंद्र सक्सेना के परिजनों ने उसे बेकसूर बताया है। युवक की पत्नी गायत्री ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक जालौन को शिकायती पत्र सौंपकर बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर विरोधियों ने अधिकारियों को गुमराह कर साक्ष्यों को तोड़मरोड़ कर पेश किया और मामला दर्ज कराया गया।
परिवार ने एसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। धर्मेंद्र सक्सेना जालौन की बीएसएनएल फ्रेंचाइजी धर्मेंद्र कम्युनिकेशन के ऑनर हैं।
परिवार का कहना है कि पूर्व में भी उन्हें फर्जी मामलों में फंसाने की कोशिश की गई थी, लेकिन जांच में मामला फर्जी साबित हुआ था। इस बार भी वे न्याय की अपील कर रहे हैं और प्रशासन से निष्पक्ष कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।




