*AIMIM जिलाध्यक्ष ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन, प्रदेश अध्यक्ष को धमकी देने वालों पर कार्रवाई की करी मांग*
उन्नाव। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने अपने प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली को धमकी देने और उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर अपमानजनक टिप्पणियां करने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। शनिवार को पार्टी के जिलाध्यक्ष नफीस खान ने सिटी मजिस्ट्रेट राजीव राज को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि कुछ लोग योजनाबद्ध तरीके से शौकत अली की छवि धूमिल करने और सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। जिला अध्यक्ष नफीस खान ने ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन से मांग की कि ऐसे व्यक्तियों की पहचान कर उनके खिलाफ आईपीसी की धाराओं 153A, 295A, 504, 506, 509, 120B और आईटी एक्ट की धारा 34 के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाए। उन्होंने कहा कि इस तरह के कृत्य सामाजिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाने वाले हैं और कानून-व्यवस्था पर भी असर डालते हैं। पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की भी मांग की है। “देखिए, ये एमआईएम की जो मजम्मत हो रही है, एमआईएम को जो गाली दी जा रही है, हम लोग हमेशा से कहते आए हैं कि जो हमारा हक है, वो हमें मिलना चाहिए। अब तक मुसलमान सिर्फ वोटर बना रहा, लेकिन एमआईएम उन्हें उम्मीदवार बना रही है। हम अपने समाज से एमएलए, सांसद और जनप्रतिनिधि तैयार करेंगे। यही वजह है कि कुछ लोग हमारी बढ़ती ताकत से घबराकर हमारे खिलाफ साजिशें रच रहे हैं। अब हमारा वोटर किसी के आगे झुकने वाला नहीं, अब वो सिर्फ पतंग पर बैठेगा और जीत हमारी होगी।
*अस्तित्व कुशवाहा संवाददाता*




