*हमीरपुर : जिला स्तर पर खेल प्रतिभाओं के चयन ट्रायल 7 अक्टूबर से*
हमीरपुर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर प्रदेश स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं के लिए खिलाड़ियों के चयन ट्रायल की तिथियाँ घोषित कर दी गई हैं। क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी कार्यालय चित्रकूट मंडल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, बॉक्सिंग, हैंडबॉल एवं कबड्डी प्रतियोगिताओं के लिए जिले से लेकर राज्य स्तर तक चयन प्रक्रिया आयोजित की जाएगी।
जिला स्तरीय चयन ट्रायल 7 अक्टूबर 2025 को सुबह 11 बजे जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम, हमीरपुर में होंगे। इसके बाद मंडल स्तरीय चयन ट्रायल 8 अक्टूबर 2025 को चित्रकूट स्पोर्ट्स स्टेडियम में होंगे।
बॉक्सिंग (सीनियर पुरुष वर्ग): राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 13 से 16 अक्टूबर 2025 तक स्पोर्ट्स स्टेडियम मेरठ में होगी।
हैंडबॉल (जूनियर बालक वर्ग): राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 15 से 18 अक्टूबर 2025 तक वाराणसी में आयोजित होगी।
कबड्डी (सब-जूनियर बालक वर्ग): राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 13 से 15 अक्टूबर 2025 तक गोंडा में होगी।
जिला क्रीड़ाधिकारी ने बताया कि इच्छुक खिलाड़ी निर्धारित तिथियों को जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम, हमीरपुर में उपस्थित होकर चयन ट्रायल में भाग ले सकते हैं। चयनित खिलाड़ियों को मंडल व राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा।




