*29334 गणित/विज्ञान सहायक अध्यापकों की भर्ती में माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद भी नौकरी का इंतजार*

परिषदीय उच्च प्राथमिक स्कूलों में विज्ञान और गणित विषय के 29,334 सहायक अध्यापकों की भर्ती में माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद बेरोजगार अभ्यर्थियों की सुनवाई नहीं हो रही है।माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने 29 जनवरी 2025 को बेसिक शिक्षा विभाग को आदेश दिया है, कि इस भर्ती में उन अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाए जिन्होंने 31 दिसंबर 2019 के पूर्व माननीय सर्वोच्च न्यायालय व माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद में याचिकाएं की थी।शीर्ष अदालत ने प्राथमिकता के आधार पर तीन महीने के अंदर और हर हाल में छह महीने में नियुक्ति का आदेश दिया था। हालांकि आठ महीने बीतने के बावजूद बेसिक शिक्षा विभाग ने आज दिनाँक o3/ अक्टूबर/2025 तक कोई सार्वजनिक सर्कुलर जारी नहीं किया हैं। इस मामले में माननीय न्यायालय में आच्छादित अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा निदेशालय लखनऊ में एकजुट होकर श्रीमान उच्चाधिकारियों के समक्ष करबद्ध अनुरोध के माध्यम से यथास्थिति से अवगत कराया, कि 19 जुलाई2025 को शासन से शासनादेश निर्गत किया गया.इसके बाद पुनः शासन ने रिमाइंडर 27 अगस्त 2025 को जारी किया गया, स्थिति यथास्थिति होने पर पुनः शासन के द्वारा द्वितीय रिमाइंडर 26 सितंबर 2025 को जारी किया गया .विभिन्न जिलों से सैकड़ों की संख्या मे अभ्यर्थी बेसिक शिक्षा विभाग के श्रीमान शीर्ष अधिकारियों के समक्ष अनुरोध के लिए उपस्थित हुए. शांति पूर्वक प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का करबद्ध अनुरोध किया.




