कुएं में मिला लापता युवक का शव
Û 20 जनवरी को लापता युवक के परिजनों ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिर्पोट
कानपुर नगर, कानपुर के थाना बिधनू क्षेत्र के अंतर्गत घर से लापता एक युवका का शव एक कुंए में पडा होने की सूचना से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौलबन गया। जिसे सूचना मिली वह कुंए की ओर आने लगा। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कुंए से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।वहीं घटना स्थल पर फोरेंसिक टीम पहुंची और साक्ष्य एकत्र किए।
थाना बिधून क्षेत्र के मझावन चौकी के दलेलपुर गांव के रहने वाले राजाबाबू प्रजापति का इकलौता पुत्र 21 वर्षीय पवन बीती रविवार से घर सेलापता था, जिसकी परिजनों द्वारा काफी खोज-बीन की गयी। लापता युवक का कोई पता न चलने के कारण परिजनों द्वारा 20 दिसम्बर को थाने में गुमशुदगीकी रिपोर्ट भी दर्ज कराई गयी थी। बताया जाता है कि पडोस के गांव के ही रहने वाले ओमप्रकाश शनिवार की सुबह जब अपने खेतों में गये तो अचानक बदबूने उनका ध्यान खींच ओर कुंए तक जा पहुंचे। उन्होने देखा कुंए में लाश पडी है। उन्होने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पुलिस के साथ गांव केलोग भी एकत्र हो गये थे। किसी प्रकार युवक के शव को ग्रामीणों की मदद से कुंए से बाहर निकलावा गया। मृतक के पिता ने अपने पुत्र को उसकी गर्दन परबने चित्र तथा हाथ के चूडे से पहचाना और शिनाख्त की साथ ही पिता द्वारा हत्या कर शव को कुएं में फेंकने की आशंका व्यक्त की। थाना बिधून प्रभारी प्रेमचंद्रकनौजिया का घटना के बाबत कहना है कि यवुक शराब का लती थी और अपने पिता से नशेबाजी के लिए उसने पैसा मांगा था, पिता द्वारा मना करने पर वहघर से निकल गया था। उन्होने कहा प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। जांच की जा रही है, जो भी पता चलेगा जानकारी दीजायेगी।
संवाददाता
हरिओम की रिपोर्ट