किसानों के मसीहा चौ0 चरण सिंह का मनाया गया 121वां जन्म दिवस
Û राष्ट्रीय लोकदल कानपुंर द्वारा उनकी स्मारक पर किया गया माल्यापर्ण
कानपुर नगर, राष्ट्रीय लोकदल कानपुर एवं चौधरी चरण सिंह स्मारक समिति द्वारा किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौ0 चरण सिंह का 121 वां जन्मदिवसरामादेीव चौराहा स्थित उनकी प्रतिमा स्थल पर मनाया गया। इस अवसर पर विधि-विधान से हवन एवं पुष्पाजंली कर संगोष्ठी की गयी, जिसमें चौ0 साहब केजीवन पर प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम में प्रान्तीय उपाध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने कहा कि चौधरी साहब खादी एवं ग्रामोधोग के पक्षधर थे, वह कहते थे कि आज देश मेंबोरोजगारी की भरी समस्या है, उन्होने लघु कुटीर उधोगो को प्रोत्साहन देने की नीति पर बल दिया था, ताकि अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मिल सके।उन्होने कृशि व किसान की हालत में सुधार की हिमायत की और सदैव उनके हितो की रक्षा के लिए काम किया। राष्ट्रीय लोकदल कानपुर नगर अध्यक्षमोहम्मद उस्मान ने कहा कि चौधरी साहब ने अपने मुख्यमंत्रित्व काल में किसानों को जोत दिलवाई, जिससे उनके भूमि सम्बन्धित रिकार्डो में गडबडी न हो सके,नहर की पटरियों पर ग्रामीणों के चलने पर लगी रोक को ब्रिटिश कालीन कानून का समाप्त किया। आप गरीबों, किसानों व दिहाडी मजदूरों के रहनुमा रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेश गुप्ता ने व संचालन मोहम्मद उस्मान ने किया। इस अवसर पर शाकिर अली उस्मानी, राजकुमार तिवारी, नीरज सिंह चंदेल, डा0
सुहैल, मो0 नसीम, मो0 असलम, मो0 साकिर, विजय शंकर लाल, दीपक शर्मा, मसूर खान, अकील अहमद, मो0 शफीक गुडडन आदि उपस्थित रहे।
संवाददाता
हरीओम रिपोर्ट