स्लग – देवी खेड़ा में विधायक पंकज गुप्ता से ग्रामीणों ने लगाई न्याय की गुहार
एंकर – ख़बर उन्नाव के देवी खेड़ा गांव से है, जहां रविवार को सदर विधायक पंकज गुप्ता का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन मंडल उपाध्यक्ष वीरू सिंह और संजू लोधी द्वारा किया गया।
इस दौरान ग्राम प्रधान डॉ. राजकुमार रावत समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। ग्रामीणों ने विधायक पंकज गुप्ता को एक सामूहिक प्रार्थना पत्र सौंपकर न्याय की गुहार लगाई।
गाँव वालों का आरोप है कि पूर्व में हुए दंगे के बाद कई गरीब और निर्दोष लोगों पर झूठे मुकदमे दर्ज किए गए हैं। उनका कहना है कि जिन लोगों पर केस दर्ज हुआ है, उनका घटना से कोई लेना-देना नहीं है और उन्हें बेवजह फंसाया गया है।
ग्रामीणों ने विधायक से अपील की है कि इस मामले में निष्पक्ष जांच कराकर निर्दोष लोगों को न्याय दिलाया जाए।
रिपोर्टर :- अस्तित्व कुशवाहा उन्नाव संवाददाता




