कालपी पुलिस ने शनिवार को पकड़े अवैध पटाखे, 5 लाख की खेप जब्त – आज सीओ ने दी जानकारी, आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जांच जारी
ब्यूरो चीफ़ जालौन – शैलेन्द्र सिंह तोमर
कालपी (जालौन)। त्योहारों से पहले कालपी पुलिस ने शनिवार को एक बड़ी कार्रवाई अंजाम दी। नगर के बीचोंबीच टरननगंज खोवा मंडी बाजार में छापेमारी कर पुलिस ने 23 पेटी और 19 बोरी अवैध पटाखे व बारूद बरामद किए, जिनकी कीमत लगभग ₹5 लाख आँकी गई है।
इस कार्रवाई में मौके से दो अभियुक्त गिरफ्तार किए गए –
1️⃣ अब्दुल आमिर (40 वर्ष), निवासी मुहल्ला रावगंज, कालपी
2️⃣ नाजिर (38 वर्ष), निवासी मुहल्ला रावगंज, कालपी
मामले में मु0अ0सं0 258/2025, धारा 5/9(ख) विस्फोटक अधिनियम व धारा 83 विस्फोटक नियम के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की गई है।
पुलिस टीम का नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कालपी ने किया, जिनके साथ सक्रिय दस्ता मौजूद रहा।
कार्रवाई की आधिकारिक पुष्टि आज क्षेत्राधिकारी (C.O.) कालपी ने की। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों के आपराधिक इतिहास की गहन जाँच आस-पास के थानों व जनपदों से कराई जा रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी — पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन एवं पुलिस महानिरीक्षक झांसी क्षेत्र — के निर्देशन में जालौन पुलिस अवैध पटाखा व्यापार पर लगातार सख्ती बरत रही है।
इस छापेमारी ने स्थानीय बाजार में हलचल मचा दी है और पुलिस की सतर्कता पर आमजन ने राहत की साँस ली है। अधिकारियों का कहना है कि आगामी पर्वों पर सुरक्षा व शांति बनाए रखने के लिए ऐसे अवैध कारोबारियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।




