*कानपुर:उत्तर प्रदेश
कानपुर कमिश्नरेट के चर्चित अधिवक्ता अखिलेश दुबे और उसके सहगिर्द विपिन ने झूठे मुकदमे में फँसाकर जेल भिजवाने के खेल का पर्दाफाश होने पर झूठे मुकदमों में फंसाकर रंगदारी वसूलने के आरोपी अधिवक्ता अखिलेश दुबे, कथित पत्रकार विपिन गुप्ता के खिलाफ पुलिस जबरन वसूली, रंगदारी मांगने, बलवा, धमकाने समेत अन्य धाराओं में 256 पेज की चार्जशीट तैयार..!!*
पीड़ित व्यक्ति सच का आइना संस्था के महामंत्री ने आरोपियों के खिलाफ किदवई नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसमें वादी और दो अन्य गवाहों के बयानों को आधार बनाकर आरोप तय किए गए हैं। पुलिस सोमवार को कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करेगी*
कानपुर नगर के साउथ जोन के नौबस्ता के आवास विकास हंसपुरम निवासी सच का आइना के महामंत्री शैलेंद्र कुमार के अनुसार 20 अप्रैल 2015 को उन्होंने साकेत नगर स्थित पार्क में कब्जा कर किशोरी वाटिका संचालित किए जाने की शिकायत उच्चाधिकारियों से की थी। इसके बाद 12 मई 2015 को उन्हें हरबंश मोहाल के लोकमन मोहाल निवासी कथित पत्रकार विपिन गुप्ता ने फोन कर इंटरव्यू के लिए बुलाया फिर गालीगालोज कर मारपीट कर रंगदारी मांगने के लगे गंभीर आरोप!*
उक्त मामले में एडीसीपी साउथ योगेश कुमार ने बताया कि किदवई नगर में एक संस्था के महामंत्री से रंगदारी मांगने के मामले में आरोपी अखिलेश दुबे, कथित पत्रकार विपिन गुप्ता और अधिवक्ता पंकज दीक्षित के खिलाफ आरोप पत्र तैयार हैं। चार्जशीट जल्द कोर्ट में दाखिल की जाएगी।
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




