जालौन में जमीन फर्जीवाड़ा कांड पर एसपी का बड़ा डंडा – कालपी कोतवाल समेत दो पुलिसकर्मी निलंबित
ब्यूरो चीफ़ जालौन : शैलेन्द्र सिंह तोमर
जमीन फर्जीवाड़े के मामले में जालौन पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। कालपी तहसील क्षेत्र के छौंक गांव में करीब दो साल पहले फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जमीनी सौदा किया गया था। इस प्रकरण की जांच में गंभीर लापरवाही सामने आने पर तत्कालीन जांच अधिकारी परमहंस तिवारी और अशरफ खान को निलंबित कर दिया गया है।
एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार ने दोनों पर कार्रवाई करते हुए स्पष्ट संदेश दिया है कि जमीन से जुड़े फर्जीवाड़े और पुलिस की लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
ग्रामीणों का कहना है कि इस कदम से जमीन माफियाओं और भ्रष्ट पुलिसकर्मियों पर लगाम कसने की उम्मीद है। वहीं पुलिस विभाग ने भी दोहराया कि पारदर्शिता और सख्ती के साथ ही न्याय सुनिश्चित किया जाएगा।




