कानपुर:उत्तर प्रदेश*
कानपुर कमिश्नरेट के साउथ जोन के चर्चित अधिवक्ता अखिलेश दुबे के सीने में शनिवार सुबह दर्द उठने के चलते जेल प्रशासन ने जांच कराने के लिए कार्डियोलॉजी अस्पताल भेजा गया जंहा जांच में सब सामान्य पाया गया, तो चेस्ट हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। इसके बाद मुरारी लाल चेस्ट हॉस्पिटल में जांचें की गई। स्थिति सामान्य पाए जाने पर अखिलेश दुबे को वापस जेल भेज दिया गया।*
उक्त मामले की जानकारी मिलते ही दुबे पर केस दर्ज कराने वालों ने दावा किया है कि वह जमानत और अस्पताल में शिफ्ट होने के लिए ग्राउंड तैयार कर रहा है। जिससे उसे जेल से जिला अस्पताल में शिफ्ट कर दिया जाए।*
उक्त मामले में जेल अधीक्षक बीडी पांडेय ने बताया की अखिलेश दुबे ने सीने में दर्द की समस्या को लेकर अपनी शिकायत जेल अस्पताल में दर्ज कराई थी। इस वजह से जांच के लिए कार्डियोलॉजी अस्पताल और चेस्ट हॉस्पिटल भेजा गया था। फिलहाल अखिलेश पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं।
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




