*क्रांतिकारी ब्लू ने क्रांतिकारी ब्लैक को किया 38 रन से पराजित*
आज कानपुर वाले क्रांतिकारी संगठन द्वारा आयोजित क्रांतिकारी प्रीमियर लीग- 2 के दूसरे मैच में क्रांतिकारी ब्लैक ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का चयन किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए क्रांतिकारी ब्लू ने निर्धारित 20 ओवर में 10 विकेट खोकर 143 रन बनाए। जिसमें सौरभ राय ने 35, मनोज ने 18 तथा राघवेन्द्र सिंह ने 16 रनों का योगदान दिया। क्रांतिकारी ब्लैक की ओर से शोभित शर्मा,डी•जे•, राहुल कश्यप ने 2-2 विकेट हासिल किये। जवाब में बल्लेबाजी करते हुए क्रांतिकारी ब्लैक मात्र 105 बना सकी। क्रांतिकारी ब्लैक की ओर से अभिनय दीक्षित ने 45, शशांक साहू ने 11 तथा डी•जे• ने 10 रनों का योगदान दिया ।क्रांतिकारी ब्लू की ओर से राघवेन्द्र सिंह ने 3 विकेट तथा सौरभ राय और मनोज ने 2-2विकेट हासिल किये।फाइटर ऑफ़ द मैच अभिनय दीक्षित, मैन ऑफ़ द मैच सौरभ राय,बेस्ट बॉलर राघवेन्द्र सिंह,बेस्ट बैट्समैन सौरभ राय,फेयर प्लेयर ऑफ द मैच शोभित शर्मा रहे । इस अवसर पर संगठन अध्यक्ष आशीष मिश्रा, मुख्य अतिथि अंकुर खंडेलवाल,गोपेन्द्र सिंह भदौरिया, गोपाल, सुनील, गुरप्रीत,अजय, पवन मिश्रा, रवि यादव आदि उपस्थित रहे।
*क्रांतिकारी ब्लू ने क्रांतिकारी ब्लैक को किया 38 रन से पराजित*
Leave a comment
Leave a comment




