लोकेशन://उन्नाव
स्लग:// सूदखोरी से आजिज युवक पहुंचा पुलिस चौखट,
सूद समेत रकम चूकता करने के बाद भी सूदखोर ने पीड़ितों के माकान पर अवैध ताला डाल किया जबरन कब्जा/
एंकर:// खबर यूपी के उन्नाव से है जहाँ सूदखोर अपनी पैसों की भूख मिटाने के लिए सैडको परिवारों की जिंदगी को बर्बाद कर चुका है। जनपद में सूदखोर से आजिज होकर पीड़ित परिवार पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है। सूद समेत रकम चुकता करने के बाद भी सूदखोर सलिल मिश्रा ने पीड़ित को घर मे बंधक बना युवक के घर पर अवैध तरह से ताला डाल कर कब्जा कर लिया।
विओ:// जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत इंद्रा नगर में रहते हैं दीपक ने सूदखोर सलिल मिश्रा पर आरोप लगाते बताया कि सन 2021 में सदर थाना क्षेत्र के प्रियदर्शिनी नगर के रहने वाले सलिल मिश्रा से आठ लाख ब्याज पर लिए थे। जिसके बाद 48 हजार रुपए हर महीना ब्याज के रूप में देता रहा। वही बकौल पीड़ित कुछ दिन तक ब्याज देता रहा लेकिन बाद में आर्थिक तंगी के चलते रुपए नहीं दे पाया। ऐसी स्थित में आए दिन पीड़ित को सूदखोर सलिल मिश्रा और उसका बेटा सौरभ मिश्रा गाली गलौज करने लगा जिससे अजीज आकर दीपक ने उसे दस लाख पचास हजार रुपए देकर रकम चुकता कर दिया। और पूर्व में रकम लेते समय दी चेक वापस मांगी तो उसने तीन चार दिन बाद देने की बात कह कर टहला दिया। हालंकि विश्वास पाकर पीड़ित नौकरी की तलाश में बाहर चला गया और परिजन घर बंद कर गांव चले गए। ऐसे में मौका पाकर सूदखोर उसके घर पर अपना ताला डाल कर घर के बाहर खुद का मकान होने की नोटिस चस्पा कर दिया। जाब पीड़िता लौट कर आया तो वह हक्का बक्का रहा गया। जब दीपक पुछने के लिए आरोपियों के पास गया तो उससे मूल धन देकर मकान छुड़ाने की बात कही और मारपीट कर भगा दिया। वहीं घर का बैनामा कराने का दबाव डाल रहे हैं। सूदखोर से सिर्फ दीपक ही नहीं सदर कोतवाली क्षेत्र की सुषमा और लल्लन भी अजीज हैं इन लोगों ने भी पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। वही सुषमा का आरोप है कि उसके पति लल्लन ने निजी हॉस्पिटल खोलने के एवज में सूदखोर सलिल मिश्रा से ब्याज पर पैसे लिए थे। हालांकि सूद का पैसा लल्लन ने भी सूद समेत पूरा लेनदेन चुकता कर दिया। हालांकि लल्लन से भी आधा दर्जन से अधिक ब्लैंक चेक लेकर हिसाबकिताब चुकता लिखा दिया पर चेक मांगने पर नही दी। जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से करवाई की गुहार लगाई पर पुलिस अधीक्षक से शिकायत के बाद सूदखोर आग बबूला हो गया और पीड़ित के घर अपने बेटे सौरभ मिश्रा और गौरव अपने आधा दर्जन असलाहधारीयो के साथ ढाबा बोल दिया और पीड़ित लल्लन और उसकी पत्नी के साथ मारपीट की घटना के बाद पीड़ित की पत्नी ने भी आज पुलिस अधीक्षक से अपनी जानमाल और परिवार की सुरक्षा के लिए गुहार लागई पीड़िता का भी आरोप है कि कार्यवाही नही हुवि तो सूदखोर किसी भी समय परिवार की हत्या कर देगा
बाइट-दीपक,पीड़ित
बाइट-सुषमा पीड़िता
बाइट-लल्लन ,पीड़ित




