प्रयागराज : प्रयागराज में बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह गुड्डू पाल पर जानलेवा हमला किया गया है। जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज के एयरपोर्ट थाना अंतर्गत पीपल गांव में अज्ञात लोगों ने उन पर बम फेंक दिया, जिससे उन्हें गंभीर चोटे आई हैं। बाइक सवार बदमाशों ने गाड़ी को निशाना बनाते हुए दो बम फोड़े। इसके बाद एक फायर करते हुए फरार हो गए। धमाकों की आवाज से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। वारदात की सूचना पर पहुंची पुलिस हमलावरों की पहचान करने में जुटी है।
हमलावरों की तलाश में पुलिस
जानकारी के मुताबिक, हमला 26 सितंबर की रात 9:20 बजे हुआ था। गुड्डू पाल स्वर्गीय राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह हैं। इससे पहले भी उन पर जानलेवा किये गए, लेकिन वो सुरक्षित रहे। फिलहाल, पुलिस हमलावरों की तलाश में है और घायल गुड्डू पाल का इलाज कराया जा रहा है। हालांकि, हमला किसने और क्यों कराया इसका अभी तक खुलासा नहीं हो सका है।
फिलहाल अतीक अहमद राजू पाल हत्या का मुख्य आरोपी था। 15 अप्रैल 2023 को, अतीक अहमद और अशरफ की अदालत द्वारा अनिवार्य मेडिकल जांच के लिए ले जाते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
प्रयागराज : प्रयागराज में बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह गुड्डू पाल पर जानलेवा हमला किया गया है।
Leave a comment
Leave a comment




