वाराणसी में खुलेआम चोरी की गाड़ी काटने का मामला, प्रकाश में आया हैं
कमिश्नर साहब एक नज़र इधर भी,
जनपद / वाराणसी के थाना राजातालाब से मात्र 400 मीटर की दूरी पर खुलेआम अवैध तरीके से चोरी की गाड़ियां
कबाडियो के द्वारा काटी जा रही हैं, जिसको लेकर आप तस्वीर में खुद देख सकते हैं, वही जब कबाड्डी की दुकान पर पहुंचे टीम के द्वारा यह पूछा गया कि यह गाड़ी आप किसके आदेश से काट रहे हैं तो, कबाड़ी मालिक के द्वारा यह बताया गया कि मैं इसी प्रकार से हमेशा काटता हूं और काटता रहूंगा l जब जांच टीम आएगी तो देखा जाएगा, जब पुलिस प्रशासन आएगी जांच करने तो देखा जाएगा, वहीं सूत्रों के हवाले से पता चला है कि थाना राजातालाब पर हर महीने l प्रति कबाड्डी के द्वारा 15 से 20 हजार रुपए दिया जाता है, तब जाकर अवैध तरीके से दर्जनों दुकानदारों के द्वारा चोरी की गाड़ियों को काटा जाता है, आप तस्वीर में देख सकते हैं कि बिना नंबर प्लेट की नई व पुरानी गाड़ियां खुलेआम राजातालाब छेत्र में काटी जा रही है, व लंबे रोड पर भारी वाहन ट्रक को खड़ा करके काटी गई गाड़ीयो की चेचिस, बॉडी, इत्यादि सामानों को मजदूर द्वारा लादकर कानपुर के लिए भेज दिया जाता है, जिसके चलते आए दिन गाड़ियों की चोरी होने के बाद कबाड़ियों के यहां बेच दिया जाता है l जिसका खुलासा पुलिस भी नहीं कर पाती है,
वाराणसी, कमिश्नर साहब के साथ आरटीओ के उच्च अधिकारी को तत्काल इस बात को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए जांच करने की आवश्यकता है, तथा
ऐसे अवैध तरीके से गाड़ी काटने व कटवाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए सलाखों के पीछे भेजने का कार्य करना ज़रूरी है वही
राजातालब पुलिस ,अवैध वसूली में सम्मिलित हैं l ऐसे पुलिस के कर्मचारियों को निलंबित कर देना चाहिए, जो निरंतर पुलिस की छवि को धूमिल करने में लगे हैं,
तथा किसी तेज तर्राक महिला थाना अध्यक्ष को राजातालाब थाने पर नियुक्त करने की जरूरत व आवश्यकता है l
अब देखना यह है कि
इस खबर को चलने के बाद वाराणसी के कमिश्नर ऑफ पुलिस के द्वारा क्या कार्यवाही की जाती है,