*Bollywood के #Jolly LLB ने कानपुर के Jolly LLB से की मुलाकात*
टाइम्स एंड स्पेस
डिस्टिक हेड राहुल द्विवेदी
दिनांक 10.09.2025 को कानपुर एयरपोर्ट पर #Jolly LLB3 के मुख्य कलाकार *अक्षय कुमार, अरशद वारसी व सौरभ शुक्ला* से पुलिस आयुक्त श्री अखिल कुमार एवं बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री इन्दीवर बाजपेयी, महामंत्री अमित कुमार, लायर्स एसोसिएशन कानपुर के अध्यक्ष श्री दिनेश वर्मा व महामंत्री राजीव यादव ने मुलाकात कर कलाकारों को पुष्पगुच्छ भेंट करते हुए आगामी फिल्म *Jolly LLB 3* की सफलता के लिए अग्रिम शुभ
कामनाएँ दीं।
आज ही रेव थ्री मॉल में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च एवं प्रोमोशन कार्यक्रम आयोजित किया गया,
जिसमें भाग लेने के लिए उपरोक्त कलाकार विशेष रूप से कानपुर नगर पहुँचे।




