*कानपुर:उत्तर प्रदेश*
कानपुर कमिश्नरेट के साउथ जोन के चर्चित अधिवक्ता जेल में बंद अखिलेश दुबे के भाई सर्वेश और भतीजी की तलाश में ग्वालटोली पुलिस टीम ने साकेत नगर के कृष्णा विहार स्थित घर में छापा मारा।*
पुलिस टीम की छापेमारी में दोनों घर से गायब मिले हैं*
कानपुर नगर के सेंट्रल जोन की ग्वालटोली थाना पुलिस ने 13 अगस्त को अखिलेश दुबे और भाई सर्वेश व भतीजी के साथ ही इंस्पेक्टर समेत 9 लोगों के खिलाफ करोड़ों की वक्फ संपत्ति कब्जाने में एफआईआर दर्ज की थी।*
पुलिस अब दर्ज मुकदमे में फ़रार चल रहे आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।*
उक्त मामले में मोइनुद्दीन आसिफ जाह की शिकायत पर अखिलेश दुबे, उसके भाई सर्वेश दुबे, भतीजी सौम्या, जयप्रकाश, शिवांग, राजकुमार शुक्ला और इंस्पेक्टर सभाजीत के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई थी। मामले की जांच की गई तो सामने आया कि करीब 300 करोड़ रुपए की संपत्ति को अखिलेश दुबे और परिवार के साथ ही गिरोह के लोगों ने कब्जा कर लिया है। जल्द ही सभी आरोपियों को अरेस्ट करके जेल भेजा जाएगा।*
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




