*उन्नाव में पीईटी-2025 का दूसरा दिन, 16 केंद्रों पर 13,584 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा, सीसीटीवी से होगी निगरानी*
टाइम्स एंड स्पेस
पंकज श्रीवास्तव ब्यूरो
उन्नाव। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (पीईटी)-2025 का आयोजन रविवार को उन्नाव में हो रहा है। जिलाधिकारी गौरांग राठी ने परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने जोनल, सेक्टर और स्टैटिक मजिस्ट्रेटों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक चलेगी। जिले के 16 परीक्षा केंद्रों पर कुल 13,584 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिलाधिकारी ने केंद्र व्यवस्थापकों को सभी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। इनमें सुरक्षा व्यवस्था, बिजली आपूर्ति, पीने का पानी और साफ-सफाई शामिल हैं। परीक्षा की पारदर्शिता के लिए सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे एक्टिव किए जाएंगे।परीक्षा के दौरान हर गतिविधि की निगरानी होगी। किसी भी तरह की अनुचित गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि परीक्षा आयोजन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नकल माफियाओं पर कड़ी नजर रखी जाएगी। संदिग्ध गतिविधि मिलने पर तत्काल कार्रवाई होगी। शांतिपूर्ण और नकलविहीन परीक्षा कराना प्रशासन की प्राथमिकता है।




