*कानपुर:उत्तर प्रदेश*
कानपुर कमिश्नरेट के सीपी अखिल कुमार द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन महाकाल 2 के तहत शातिर अपराधी जैद बारी को चमनगंज थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार!*
शातिर अपराधी पर रंगदारी,लूट चोरी,हत्या जैसे अनेकों मामले थे दर्ज आरोपी को गुप्त सूत्रो से धर दबोचा पुलिस ने!*
शातिर युवक ने कबाड़ के छोटे कारोबारी से दस हजार की रंगदारी की डिमांड में था फ़रार जो चमनगंज का रहने वाला बताया गया!
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




