*कानपुर:उत्तर प्रदेश*
कानपुर कमिश्नरेट के पश्चमी जोन के थाना ककवन क्षेत्र में भाजपा मंडल अध्यक्ष सानू राठौर को जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है।
मंडल अध्यक्ष की पत्नी सीता राठौर के मोबाइल पर बार-बार फोन कर कॉलर ने उन्हें और उनके पति को दो दिनों में मारने की धमकी दी।*
पूरा परिवार दहशत में..!*
पीड़ित परिवार ने पुलिस से शिकायत कर जिस नंबर से धमकी भरी कॉल आई उसका भी विवरण दिया!
डिस्टिक हेड राहुल द्विवेदी




