महाराजपुर थाना क्षेत्र में बीती देर रात एक संदिग्ध मामला सामने आया।
टाइम्स एंड स्पेस
डिस्टिक हेड राहुल द्विवेदी
*कानपुर:उत्तर प्रदेश*
कानपुर कमिश्नरेट के पूर्वी जोन के महाराजपुर थाना क्षेत्र में बीती देर रात एक संदिग्ध मामला सामने आया। जानकारी के अनुसार, पुरवामीर नेशनल हाईवे पर बने परमहंस ढाबे पर रात करीब दो बजे कार सवार चार युवक पहुंचे। ढाबा संचालक का कहना है कि सभी युवक नशे की हालत में थे और उन्होंने वहां खाना खाया फिर खाना खाने के बाद अचानक तीन युवक वहां से भाग निकले। चौथा युवक, जिसके पास काफी मात्रा में नकदी थी, उसे जब ढाबा संचालक ने कार को साइड में लगाने को कहा, तो वह भी मौके से फरार हो गया।*
उक्त घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। वहां छोड़ी गई कार नई बताई जा रही है। कार पर कोई नंबर प्लेट नहीं है*
उक्त प्रकरण में महाराजपुर थाना प्रभारी संजय पांडेय बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर जाँच पड़ताल कर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।*
मौके से पुलिस ने बिना नंबर की वैगनार कार को कब्जे में लिया गया!




