*1500 जश्ने विलादत के मौके पर GNRF फाउण्डेशन ने जिला अस्पताल पहुंच कर मरीज़ो को बांटे फल*
उन्नाव। GNRF फाउंडेशन ने 1500वें जश्ने विलादत के मौके पर जिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरित किए। इस मौके पर फाउंडेशन की टीम ने अस्पताल पहुंचकर मरीजों को फल बांटे और उनका हाल-चाल जाना। GNRF फाउंडेशन की इस पहल को समाज के लिए एक सराहनीय कदम बताया जा रहा है, जो मरीजों के प्रति सहानुभूति और सेवा भाव को दर्शाता है। इसी तरह के आयोजन GNRF फाउंडेशन लगातार करता रहता है। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सत्य प्रकाश, ए सीएमओ डॉ हरी नंदन, सैय्यद वसीक अत्तारी, मौलाना असलम मदनी, इंजीनियर नदीम खान, सूफियान खान, निजामुद्दीन अत्तारी आदि लोग मौजूद रहे।
अस्तित्व कुशवाहा संवाददाता




