*कानपुर:उत्तर प्रदेश**
सउथ जोन में अपराधियों पर शिकंजा कसने के चलते एसीपी चित्रांशु गौतम की जाँच के बाद मुकदमा हुआ था दर्ज !!*
साउथ जोन के हनुमंत विहार थाना क्षेत्र में खुल गया शातिर भू माफियाओं के धन उगाही का खेल उच्च अधिकारियों के सख्त कार्यवाही के चलते गिरफ्तार शातिर भू माफिया टप्पेबाज मोती सिंह को भेज दिया गया जेल!!*
कानपुर कमिश्नरेट के साउथ जोन के बर्रा,नौबस्ता,हनुमंत विहार में भोले भाले लोगों को अपने शिकार में फांस कर ग़लत जमीन दिखाकर टप्पेबाज़ी में अव्वल टॉप पर निकला भू माफियाओं का सिंडिकेट के एक आरोपी को डीसीपी,एसीपी के निर्देशन में शातिर मोती सिंह को किया गया था गिरफ्तार!*
मुख्य सरगना सोनू सिंह तोमर पुलिस गिरफ्त से दूर..!!*
कमिश्नर अखिल कुमार के नेतृत्व में चलाए जा रहे ऑपरेशन महाकाल 2.0 के हत्थे चढ़े जमीन खरीदी के नाम पर लाखो की ठगी धोखधड़ी करने वाले शातिर भू माफिया अपराधियों का गिरोह..!*
जमीनी स्तर पर जाँच पड़ताल होने पर इनके कई सफेद पोश नेता साथियों का भी नाम सामने आ जाएगा..!!*
साउथ जोन के थाना हनुमंत विहार में चर्चित भू माफिया सोनू तोमर – मोती सिंह समेत एक अन्य पर दर्ज हुआ 57 लाख की धोखाधड़ी करने के मामले में गिरफ्तार आरोपी मोती सिंह को भेजा गया सलाखों में!*
बीते कई दिनों से आला अधिकारियों के चक्कर काटने के बाद पीड़ित अशोक कुशवाहा को फर्जी जमीन दिखाकर ऐंठ लिए थे 57 लाख रुपए.!
डिस्टिक हेड राहुल द्विवेदी




