*कानपुर:उत्तर प्रदेश*
*कानपुर में चर्चित अधिवक्ता अखिलेश दुबे का सहगिर्द आया पुलिस गिरफ्त में विपिन गुप्ता !*
*विपिन गुप्ता इससे पहले भी जेल की हवा खा चुका वह ब्रहमास्त्र नामक वाट्सएप ग्रुप बनाकर लोगों को बदनाम करने वाली सूचनाएं पोस्ट करने के मामले में लखनऊ से जेल गया था।*
*कानपुर में अखिलेश दुबे के इशारे पर संस्था सच का आईना के महामंत्री शैलेंद्र कुमार को उसके कार्यालय बुलाकर लाने और बंधक बनवाकर पिटवाने वाले कथित पत्रकार विपिन गुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।*
पीड़ित शैलेंद्र ने विपिन और अखिलेश समेत सात लोगों पर जबरन वसूली, रंगदारी मांगने, धमकाने, मारपीट करने, बलवा और डकैती की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मंगलवार दोपहर पुलिस ने आरोपी को उसके घर के पास से पकड़ा है।*
*हंसपुरम आवास विकास के शैलेंद्र कुमार की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट के मुताबिक वह 2014 में सच के आईना संस्था में महामंत्री थे। संस्था पीड़ितों की मदद कर उनकी आवाज प्रशासन तक पहुंचाने का कार्य करती थी। उन्होंने 20 अप्रैल 2015 को साकेतनगर में अवैध निर्माण कराकर किशोरी वाटिका गेस्ट हाउस चलाए जाने की शिकायत तत्कालीन नगर आयुक्त और कई उच्च अधिकारियों से की थी। उनके पास 12 मई 2015 को सुबह साढ़े दस बजे कथित पत्रकार विपिन गुप्ता का फोन आया।*
*20 लाख रुपये दोगे, तभी जान बचेगी उसने इंटरव्यू लेने के बहाने उन्हें साकेतनगर के कार्यालय में बुलाया वहां चार से पांच लोग बैठे हुए थे। आरोपियों ने उन्हें पीटा, जिसमें वह जमीन पर गिर गए शैलेंद्र कुमार का आरोप है कि अखिलेश दुबे ने उनके मुंह में रिवाल्वर घुसेड़ दी और गालीगलौज की। कहा कि तेरी शिकायतों की वजह से 20 लाख रुपये बर्बाद हो गए हैं। अब 20 लाख रुपये दोगे, तभी जान बचेगी। इसके बाद किसी तरह उन्होंने माफी मांगकर जान बचाई। उसके बाद भी उनसे रुपये मांगे गए।*
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




