*सारे साक्ष्यों को उजागर किया गया लेकिन कार्यवाही शून्य बटे सन्नाटा*
टाइम्स एंड स्पेस
डिस्टिक हेड। राहुल द्विवेदी
*सारे साक्ष्यों को उजागर किया गया लेकिन कार्यवाही शून्य बटे सन्नाटा*
*भ्रष्टाचार का काला अंधेरा छाया कानपुर विकास प्राधिकरण में*
*उत्तर प्रदेश की सख़्त योगी सरकार में आज आलम यह है कि केडीए विभाग के उच्च अधिकारी भ्रष्टाचारी भू माफिया कश्यपकांत दुबे पर कार्यवाही करने से कतरा रहे हैं*
*जहां उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा भ्रष्टाचार में संलिप्त कई पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही की गई है वहीं केडीए विभाग में वीसी के पीए कश्यपकांत दुबे सरकार से बड़ा हो गया, क़ानून को खेल समझ कोई कार्यवाही नहीं की गई*
*वहीं केडीए के निर्दोष लोगों पर बिना किसी कारण कार्यवाही कर विभाग से बाहर कर दिया गया, लेकिन ज़मीनों में बड़ा खेल करने वाला कश्यपकांत दुबे बेखौफ कार्यरत है*
*शहर के कई बड़े भू माफियाओं के साथ मिलीभगत कर अवैध ज़मीनों के कागजों पर लीपा पोती करने वाला कश्यपकांत दुबे अभी भी जिलाधिकारी के आदेश की अवहेलना कर केडीए में तैनाती किए हुए हैं*
*केडीए वीसी,सचिव भी अवैध ज़मीनों के प्रकरण में कार्यवाही करने से कतरा रहे हैं कारण ये कि इन अधिकारियों की भी संलिप्ता बनी हुई है*




